डॉ.पूर्वा शर्मा
1.
श्रावण
मास
ले
बैठा वड़ोदरा
जल
समाधि ।
2.
कैसा
कहर
विश्वामित्री
उफनी
डूबा
शहर ।
3.
कजरी
गाते
शहर
में मगर
गश्त
लगाते ।
4.
ढूँढते
भोज
गली-शहर
घूमे
मगर-फौज
।
5.
पार
लगाती
एन
डी आर एफ
जान
बचाती ।
6.
बाढ़
ने मारा
मानवता
सहारा
कोई
न हारा ।
7.
वर्षा
तांडव
चीखे
मेघ, तड़ित
धरा
प्लावित ।
8.
डूबता
कैसे?
लबालब
बड़ौदा
हौंसला
जिंदा ।
9.
माँगी
थी बूँदें
मिल
गया सागर
रॉंग
नंबर ।
10.
जलीय
बने
सिर
तक पानी में
तैरते
चले ।
11.
पार
लगाते
वासुदेव
दरोगा*
बच्ची
बचाते ।
-0-
*वासुदेव की तरह पुलिस कर्मी ने नन्ही-सी
बच्ची को सर पर उठा कर बाढ़ग्रस्त क्षेत्र से बचाया ।