उमेश महादोषी ||एक ||
मैकू देखे आकाश
पेट पर पड़ी लातों से
ये क्या निकलता है...!
||दो||
आँखों में फूटती जो
भूख भी होती कुछ कम
आँखों झरी रुलाई!
||तीन||
खाई में डूबी आँखें
देखतीं फिसलते पैर
चीख फँसी गले में
||चार||
दूसरी औरत है
धर्म निभाती पहली का
ताने खा, पीती आँसू !
-0-