पथ के साथी

Wednesday, September 28, 2016

674



शहीदे आज़म भगत सिंह
गीत
डॉ.पूर्णिमा राय
भारत ये मेरा महान हो जाए ।
खुशहाल हमारा किसान हो जाए ।।
दे दो जन्म-दिवस पर यही तोहफा;
हर युवक भगत- सा जवान हो जाए ।।
पहने सभी आज बासंती चोला;
वीरों पर सबको गुमान हो जाए ।।
देश-प्रेम का सरूर चढ़े इस कदर ;
दिल में भगत का अरमान हो जाए ।।
वीर तेज़ से भरी दिखती 'पूर्णिमा'
कण-कण भगत सिंह निशान हो जाए ।।
-0-
दोहे- डॉ.पूर्णिमा राय

भारत माता के लिये, सहते थे जो पीर।
भगत सिंह से अब कहाँ,जग में दिखते वीर।।
विश्व मनुज से ही बनी, भारत माँ की शान।
भगत सिंह की सोच का, जग में हो सम्मान।।
-0-