पथ के साथी

Sunday, November 20, 2016

688



1-प्यार की बातें करें
डॉ योगेन्द्र नाथ शर्मा अरुण

आइए कुछ प्यार की बातें करें।
बेवजह क्यों मौत से पहले मरें।
हौंसले  मन में सलामत हैं अगर,
आइए,क्यों मुश्किलों से हम डरें।
ये आँधियाँ, तूफ़ान आएँगे जरूर,
हौंसले सब के दिलों  में हम भरें।
ये अँधेरे खुद-ब-खुद मिट जाएँगे,
आइए,अब रौशनी बन हम झरें।
कोई आए या न आए मदद को,
'
अरुण' सबके वास्ते अब हम ढरें।
  
  -0-पूर्व प्राचार्य,74/3,न्यू नेहरू नगर,रुड़की-247667

2-बिछुआ उसके पैर का
डॉ. कविता भट्ट 
(दर्शन शास्त्र विभाग,हे०न० ब० गढ़वाल विश्वविद्यालय,श्रीनगर गढ़वाल उत्तराखंड)

प्रेम भरे दिनों की स्मृतियों में खोया हुआ, जब प्रिय था उसके संग टहलता हुआ
कांच-बर्फ के फर्श पर सर्द सुबहें लिये, काँपता ही रहा मैं सिर के बल चलता हुआ
जेठ की धूप में गर्म श्वांसें भरते हुए, एक-एक बूँद को रहा तरसता जलता हुआ
हूँ गवाह- उसके पैरों की बिवाइयों का, ढलती उम्र की उँगलियों से फिसलता हुआ
सिमटा हुआ सा गिरा हूँ- आहें लिये, सीढ़ीनुमा खेत- किसी मेड पर सँभलता हुआ
ढली उम्र; लेकिन मैं बिछुआ- उसके पैर का अब भी हूँ; पहाड़ी नदी- सा मचलता हुआ
रागिनी छेड़कर रंग सा बिखेरकर; कुछ गुनगुनाता हूँ अब भी पहाड़ सा पिघलता हुआ
वृक्षों के रुदन सा भरी बरसात में; आपदा के मौन का वीभत्स स्वर निगलता हुआ
मैं हराता गया- ओलों-बर्फ को, तपन-सिहरन को, अंधियारी गर्त से निकलता हुआ
चोटी पे बज रही धुन मेरे संघर्ष की, गाथाओं के गर्भ में मेरा संकल्प पलता हुआ
-0-
3 –परिवेश
सत्या शर्मा कीर्ति

शाम की बेला
गंगा का किनारा
अनगिनत प्रज्वलित दीए
पवित्र धूप की खुशबू
घण्टियों की मधुर धुन
आरती का सस्वर गान,
अनायास ही मन हो जाता है
सात्विक
जुड़ जाते हैं हाथ
झुक जाते हैं सर
किसी ने नहीं कहा तुम ऐसा करो
पर
स्वतः होता है सब कुछ
हमारे अंदर का देवत्व
उस परमपिता के आगे हो जाता है
नतमस्तक
अर्थात हम बुरे या अच्छे
नहीं हैं
हमारा परिवेश करता हैं
हमारा निर्माण
और हमारे संस्कारों का
परिष्कार
-0-

Satyaranchi732@gmail.com
4- एक नाज़ुक थी कली
श्वेता राय

एक नाज़ुक थी कली वो।
झर गई है अधखिली जो।
मन कनक सम वो सुहाई।
माघ में जब गोद आई।
उर्मियों से दीप्ति लेकर,
जग हृदय पर खूब छाई।
श्वास में सबके घुली वो।
झर गई है अधखिली जो।।
थी प्रथम कुरुक्षेत्र में वो।
नेह रखती नेत्र में वो।
छू गई सोपान पहला,
रुग्णता के क्षेत्र में वो।
चाँदनी मधु से जली वो।
झर गई है अधखिली जो।
मलयनिल जब बह रही थी।
ताप वो अति सह रही थी।
जूझती थी आस से पर
मृत्यु उसको गह रही थी।
हाथ नियति के तुली वो।
झर गई है अधखिली जो।
सेज पर लेटी सुहागन।
स्वप्न दृग में भर सुहावन।
बन गई निष्ठुर जगत से,
छोड़ कर सुत एक पावन।
मोड़ मुँह सबसे चली वो।
झर गई है अधखिली जो।
-0-