रामेश्वर काम्बोज ‘'हिमांशु’
तुझे माँ कहूँ
या कहूँ वसुन्धरा
अतल सिन्धु
कल- कल सरिता
भोर- किरन
बिछुड़ा मीत
या जीवन -संगीत
मुझे न पता,
बस इतना जानूँ-
तुझसे जुड़ा
जन्मों का मेरा नाता
आदि सृष्टि से
अब के पल तक
बसी प्राणों में
पूजा की ज्योति
तू आलोकित मन
तू है मेरी अनुजा ।
-0-
13अक्तुबर-2012