पथ के साथी

Monday, August 4, 2014

पुरवा में पन्ने उड़े



डॉ०ज्योत्स्ना शर्मा
 1
पग-पग पर दी वंचना , कटुक वचन के शूल ।
मुश्किल है जीना बड़ा  , बीती बातें भूल ।।
2
माथे का चन्दन हुई , उसके पग की धूल ।
मनुज मनुजता हित बढ़ा , केवल निज सुख भूल ।।
3
बीती बातें भूल कर , चलो मिला लें हाथ ।
जीवन भर क्या कीजिए ,नफ़रत लेकर साथ ।।
4
रिश्ते कल पूछा किए ,हमसे एक सवाल ।
खुद ही सोचो बैठ कर , क्यों है ऐसा हाल ।।
5
प्रेम पगी पाती लिखी , प्रेम रहे पहुँचाय ।
 प्रेम प्रेम से पढ़ रहा , प्रेम नयन बरसाय ।।
6
पुरवा में पन्ने उड़े , पलटी याद किताब ।
कितना मन महका गया , सूखा एक गुलाब ।। ..
7
दर्द,महफिलें याद कीं , खुशियों के  अरमान ।
 मुट्ठी भर औकात है , पर कितना सामान ।।
8
सहने को सह जाएँगे , पत्थर बार हज़ार ।
बहुत कठिन सहना हमें , कटुक वचन के वार ।।
-0-