पथ के साथी

Tuesday, June 9, 2020

1004



हरियाली फूल मौसम
रचना श्रीवास्तव


हरियाली फूल मौसम और आसमान
मुँडेरें इनकी हैं जीवन का उपमान

धरती के मुखड़े पर
बादल की छाँव
आज देखा शहर में
हँसता एक गाँव
लौट आ घर को ,
भटके मेरे अरमान
हरियाली फूल मौसम और आसमान

नदी के आँगन फिर
उतरा आज चाँद
भागे तारे
अम्बर की खिड़की फाँद
चौखट पर इनकी
उगता नहीं अभिमान
हरियाली फूल मौसम और आसमान

इंद्रधनुष ने दिए
हवा को अपने रंग
खेतों की चूनर
लहराई उनके संग
इनके तले ही
पलते मेरे अरमान
हरियाली फूल मौसम और आसमान।   
  [ चित्र; प्रीति अग्रवाल]