पथ के साथी

Showing posts with label डॉ. सुषमा गुप्ता. Show all posts
Showing posts with label डॉ. सुषमा गुप्ता. Show all posts

Monday, August 21, 2023

1363

 

1-मुझको सुननी हैं

डॉ. सुषमा गुप्ता

 


 

 मुझको अपने होने को जुनूँ की हद तक मिटाना है।

मुझे जीने हैं किरदार बहुत सारे,

और नकार देना है मेरा, मुझ जैसा होने को।

 

अपनी आँखों में रखनी है मुझे हज़ार आँखें ।

उन सबकी आँखें, जो धोखा देते भी हैं, धोखा खाते भी हैं।

 जो प्रेम करते भी हैं और बेज़ार भी हो जाते हैं

जो लुटते हैं शिद्दत से, जो शिद्दत से लूट भी जाते हैं ।

 

मुझको उन सबके दिल रखने हैं अपने सीने में ।

 

मुझको सुननी हैं हज़ार हा धड़कनें,

मुझको सुननी हैं सर्द आहें और ठंडी चीखें ।

 मुझको जलाने हैं अपने ही माँस के टुकड़े,

मुझको सेंकना हैं उन पर नरम हाथों की दिलफरेब लकीरों को ।

 

मेरे मन का तार मेरी नाभि से नहीं जुड़ता,

वो जुड़ता है मेरे पैर के तलवे के तिल से कहीं ।

मेरे जिस्म की रंगों से लहू निकालो ज़रा,

उनमें ग़मज़दा हारों का बयां बहने दो ।

मुझको बस मेरे ही जैसा नहीं रहना,

मेरे अंदर हज़ार- हा किरदारों को रहने दो

 

मुझको मेरे ही भीतर तकसीम हो जाना है

मुझको इस गंध की स्याही से हरफ़ बनाने दो

-0-

2-शिव सावन हो तुम

सुरभि डागर 

 

हर श्वास- श्वास में शिव समाया

शिव संग सावन झूम- झूमके आया

 मैं इठलाती बलखाती -सी

शिव का जाप लगाती ,

कर सोलह शृंगार

शिव से मिलने जाती ।

हाथों में पूजा की थाली 

नयनों में दर्शन की तीव्र अभिलाषा

बन त्रिलोकी नाथ विराजे

बिल्वपत्र में तीन 

देव त्रिलोक दर्शाते

कर शृगार शिव और भी 

मनमोहक हो जाते।

लगा त्रिपुण्ड बैठे ।

भोलेनाथ !

मेरे घर क्यों नहीं आते ।

आज चलो हठ कर बैठी

अशोकसुंदरी- सी मैं भी तेरी बेटी हूँ

थाम लिया हाथ तुम्हीं ने 

भाव से तुम्हें मनाती हूँ

बीत रहा है सावन 

ले कोथली  बाबा  बेटी के

घर आता है।

प्रेमपूर्ण है निमंत्रण

तुम्हें बुलाने को जी 

चाहता है

नन्दी संग बाबा 

द्वार पर तुम मेरे आना

आ गया बेटी बाबा तेरा

ऐसे टेर लगाना।’

 

 

 

Wednesday, April 5, 2023

1310- 9प्रेम कविताएँ

 आपसे निवेदन है कि अगर न पढ़ी हो, तो धर्मवीर भारती की कनुप्रिया अवश्य पढ़ें , निम्नलिखित लिंक पर-                            

  • कनुप्रिया / धर्मवीर भारती (लम्बी रचना)                                                                  
  • कनुप्रिया पर  सन्1980  में लिखा मेरा लेख गद्य -गद्य -तरंग :सम्पादक डॉ. कविता भट्ट में पढ़ा जा सकता है।  आप यह लेख गद्यकोश में भी पढ़ सकते हैं-
  • कनुप्रिया-राधा की विह्वलता का दर्पण / रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’    यह इसलिए लिखा कि तब डॉ.सुषमा गुप्ता की ये कविताएँ हृदयंगम करने में सुविधा होगी। सतही पठन से इन कविताओं को नहीं समझा जा सकता है -सम्पादक                                                                                डॉ.सुषमा गुप्ता

    1.परम सुख

     


    जंगल के उस छोर पर

    तुम्हारे साथ

    सूखे पत्तों के बीच बैठे हुए

     

    बासी अखबार पर

    रखकर

    तुम्हारे हाथों से खाई

    थोड़ी सूखी हुई रोटी ने

    आत्मा को जो परमसुख दिया

     

    देह के पाए

    सब चरम सुख

    उसी एक पल में

    आजू- बाजू बिखरे

    अचरज से पलकें झपकाते हुए

    सोचने लगे

     

    हम किस गुमान पर

    आज तलक इतरा रहे थे!

     

    मैंने एक मुस्कान

    उन्हें देते हुए कहा था

    दिल छोटा मत करो

     

     तुम्हारा होना

     थोड़ा और पास करता रहा है हमें

     इसलिए

     तुम्हारा भी शुक्रिया।

     -0-

     2.बरकत

     

    ट्रेन की खिड़की से बाहर वह देख रहा था-

     खेत खलिहान और खिली हुई सरसों

    मैं देख रही थी-

     खिड़की के काँच पर उभरता उसका अक्स

    उसने कहा- "यहाँ कितनी बरकत है"

    मैंने कहा- "बहुत"

    -0-

     3.प्रेम समाधि

     

     

    मेरी देह में इतना ताप

    कभी नहीं था

    कि तुम्हारी शीतलता को

    चुनौती दे सके

     

    इसलिए भी मैंने

    हर दफा तुम्हारे स्पर्श के सामने

    समर्पण करते हुए

    खुद को नीर कर लिया।

     

    हमारे साथ के दिनों में

    तुम मिट्टी का घड़ा रहे

    और मैं तुम्हारे भीतर

    समाया हुआ जल

     

    इस जल से

    सौंधी खुशबू तुम्हारी उठती रही।

     

    इन दिनों

    जब तुम पास नहीं हो

    तब मैं आचमन का जल बन गई हूँ

    और तुम मेरा तांबाई कलश।

     

    पवित्र भावना के बिना

    मुझ तक पहुँचना

    किसी के लिए भी

    सदा नामुमकिन रहेगा

     

    धीरे धीरे

    भाप बनकर

    मैं अपने ही कलश के भीतर

    विलीन हो जाऊँगी।

     

    मेरे लिए प्रेम

    बस इतनी सी साध भर है।

     -0-

     

    4.दृष्टि

     

     

    यूँ तो उभरने चाहिए

    उत्तेजक बिंब मेरे ज़हन में

    हमारी देह को निर्वस्त्र देखकर

     

    पर अचरच भरा

    सुख तो ये हुआ

     

    कि उस समय मैंने देखा

    पुरुष की देह से

    स्त्री को जन्म लेते हुए

     

    और देखा

    स्त्री की देह में

    पुरुष का विलीन हो जाना।

     

    कितने अभागे रहे होंगे वो!

    जिन्होंने

    देह में सिर्फ देह का होना देखा!

     -0-

     

    5.शृंगार

     

    पहली दफा जब अपना पाँव

    तुम्हारे पाँव की बगल में देखा

    तब सब अस्सी घाट की

    गारा घुली

    मिट्टी में सन्ना था।

     

    मैंने उसे देर तक देखा

    और सोचा ..

     

    इतनी सुंदर मेहंदी

    पिया के नाम की

    दुल्हन के पाँव में

    सृष्टि के सिवा

    कौन लगा सकता था भला!

    -0-

    6.औंधा प्रेम

      

    कहने को तो

    यह कहा जाना चाहिए

    कि तुम्हारे सीने से लगकर

    मेरे वक्षों ने बहुत सुख पाया

     

    पर मेरी पीठ जानती है

    कि सबसे ज़्यादा सुख

    तुम्हारे सीने से सटकर

    उसको मिला है।

     

    तुम्हारे मेरे बीच

    प्रेम के सब सुख

    औंधे क्यों हैं साथी!

    -0-

    7.मेरा ईश्वर

     

    तुम्हारी अँगुलियों को

    पहली दफा छूते हुए

    मेरी अँगुलियों को

    एक दोस्त की दरकार थी

     

    तुम्हारी हथेली ने

    जब मेरी अँगुलियों को कस लिया

     

    तब मैंने पाया

    कि मेरी अँगुलियाँ

    मेरे पिता

    मेरे सखा

    मेरे प्रेमी

    और मेरे पुत्र के

    हाथ में है

     

    मैं उसी पल जान गई थी

    कि सृष्टि में इतनी संपूर्णता

    सिर्फ़ ईश्वर के पास है।

    -0-

    8.अनुभूति

      

    मैं तुम्हें देखते हुए

    यह कहना चाहती थी

    कि तुम दुनिया के

    सबसे सुंदर पुरुष हो

     

    पर मैंने तुम्हारी आँखों में देखा

    और जाना

    कि दरअसल

    मेरी आँखों ने

    तुम्हारी बाहरी सुंदरता को

    कभी देखा ही नहीं है।

    -0-

    9.प्रेम संगीत

     

     धूप की आँखें अधखुली हैं

    मैंने आँखें पूरी मूँद रखी हैं

    देह के अलग-अलग हिस्सों पर

    धूप टप्पा खा रही है

    सर्दी की धूप यूँ खेलती है

    तो सौंधा सेंक लगता है

     

    दूर कहीं से बाँसुरी की

    मधुर आवाज़ आ रही है

    मन ने गर्दन उचकाई

    और कान, आँख, ज़ेहन से कहा -

    "यह कितना सुंदर सुख है ना!"

     

    मैंने मुस्कुराते हुए

    सिर के नीचे हाथ रखा

    महसूसा

    सिर तुम्हारे सीने पर रखा है

     

    कान आँख ज़ेहन

    सबकी ताल में सुर मिलाकर

    ज़ुबाँ ने भी इस बार

    मन की हाँ में हाँ मिलाई और कहा

     "हाँ यह सचमुच बेहद सुंदर सुख है।"

     -0-                                                                                 



     

Saturday, April 24, 2021

1093- उम्मीद का एक टुकड़ा

 1-डॉ. सुषमा गुप्ता 

 1-हौसला

 


टूटे हुए पत्ते ने

शाख से पूछा-

क्या करू जतन

जो तू फिर से

अपना ले मुझे

बहुत याद आता है

बहारों में तुझ पे झूलना।’

रूखा-सा जवाब आया-

हवा के साथ

कभी शाख से टूटे पत्ते भी

जुड़ा करते हैं

तुझे तो इस मिट्टी में ही

अब है मिलना।’

पत्ता धुन का पक्का

चुपचाप घुला मिट्टी में

जड़ों से तने

तने से शाख में पहुँचा

कि उसे फिर पत्ता बन

इसी शाख से था लिपटना।

कमाल का हौसला था

 अदना -से पत्ते का

 

और कमाल का ही सब्र

उसके हौसले का

लो इंसानों तुम्हें

अब भी रह गया ये सीखना !

-0-

2-हौसलों की आग

 

मैं उजाला हूँ

अँधेरे खा नहीं सकते मुझे

बहुत सदियों से मैं ही अँधेरे

ग्रास करता हूँ।

मुश्किलें तो आती हैं

मुश्किलें तो आएँगी

में कहाँ

प्रकृति के नियम से

इन्कार करता हूँ।

पर एक नियम

विनाश के बाद

सृजन का भी है

अपनी मृत होती रूह में

यूँ जीवन संचार करता हूँ ।

अजर-अमर अजेय


कभी  
अँधेरे हो नहीं सकते

हथेली पर लिये

दीया हिम्मत

इन्हें आह्वान करता हूँ ।

छिन्न-भिन्‍न कर दूँगा

कण-कण को अँधेरे मैं तेरे

तू देख बस

खुद में मैं कैसी

हौसलों की आग रखता हूँ । 

(उम्मीद का टुकड़ा-संग्रह से साभार)

-0-

2- पूनम सैनी

1-नया सफ़र

 


सहर नई
,पंछी वही,

परवाज़ न

सागर- से विशाल हौसले लिये

दीप -सी चमक आँखो में उतारे

झील- से गहरे भाव

कोमल छुईमुई -से मन में पिरोए

आगाज़ कर रहे है

नए सर का

-0-

2-दीप नहीं आशा मेरी

 

दीप नहीं आशा मेरी

कहो कभी बिन बाती के भी

क्या जलते देखा दीप कोई

जब तक बाती तेल रहेंगे

रोशन दीप तभी तो होगा

पर आशा की ज्योति मेरी

बिन ईंधन ही जलती जाए

 

घोर तूफानों  के आगे मैंने

नतमस्तक कब होना सीखा

पर वो आँधी के झोंके सहके

आखिर कब तक जल पाएगा

 

दीपक तेरी लौ छोटी है

सीमाओं में बँधा हुआ तू

क्या क्या रोशन कर पाएगा

आशा हिम्मत की साथी

घोर तिमिर में एक किरण

आशा की ज्योति जब जगती

सूरज भी फीका पड़ जाए

 

लाख तूफानों से घिरी हो

मुमकिन नहीं ये बुझ जाए,

दीप नहीं आशा मेरी

-0-