पथ के साथी

Showing posts with label शैलजा सक्सेना. Show all posts
Showing posts with label शैलजा सक्सेना. Show all posts

Monday, August 27, 2018

639-टैग टी.वी-नन्ही कली



1
टैग टी.वी . पर हाइकु चर्चा देखने के लिए निम्नलिखित लिंक पर क्लिक कीजिए -
हाइकु-चर्चा


-०-
2-नन्ही कली
कान्ता बेदी अरोड़ा 


सतरंगी सपने सँजोती 
पुष्पित पल्लवित होती
नन्ही-सी कली 
कुचले जाने की आशंका से सहम उठी
सुनकर तीव्र होता कोलाहल
'कुचल डालो अन्दर ही
क्योंकि  नहीं होगी इससे वंश वृद्धि' 
सुनकर यह  सब माँ का माथा चकराया
पैदा होने से पहले ही डसने आया
लड़का ही चाहिए रूपी नाग ने फन फैलाया

खुद को सँभालते हुए माँ मुझे सहेज रही थी
परन्तु पापा - दादी की सोच
सीमित दहेज तक रही थी
माँ ने हिम्मत जुटाकर साहस दिखलाया
"कुछ न होने दूँगी अपनी बेटी को"
कहकर अपना ममत्व लुटाया
नारी हूँ नारीत्व का दायित्व निभाऊँगी
लाकर तुम्हें इस दुनिया में
इतना काबिल बनाऊँगी
जो सोचते हैं तुम्हें गर्भ में दफन करने की
उनको भी कल होगा तुम पर नाज़
नन्ही-सी कली पर नहीं गिरने दूँगी कोई गाज

आओ मिलकर ऐसा समाज बनाएँ
जहाँ बेटियाँ भी बेटों -सा सम्मान पाएँ
आओ एक नया समाज बनाएँ।
-०--
कांता बेदी अरोड़ा
शिक्षा: एम. ए., एम. एड., एम. फिल
पता: बी 6/ 41,सेक्टर 15, रोहिणी, दिल्ली 89
मेल आई डी : Kannubedi@gmail.com
***