पथ के साथी

Friday, October 28, 2022

1255-करवाचौथ के बहाने..

 डॉ. सुरंगमा यादव

 

तुम न होतीं तो मेरे लिए


करवाचौथ व्रत रखता कौन

तुम न होतीं तो मेरे अँगना

चूड़ी- पायल खनकाता कौन

तुम न होतीं तो मेरे जीवन का

एकाकीपन भरता कौन

तुम न होतीं तो आलता लगाकर

मेरा आँरंग जाता कौन

तुम न होतीं तो घर के दर्पण पर

माथे की बिंदिया चिपकाता कौन

तुम न होतीं तो नित फरमाइश कर

मान- मनौव्वल करता कौन

तुम न होतीं तो बिखरे रिश्तों को

सीता और पिरोता कौन

तुम न होतीं तो जीवनभर

सुख- दु:ख में साथ निभाता कौन

तुम न होतीं तो व्याकुल मन की

बिन बोले पीड़ा पढ़ लेता कौन

मैं कहूँ भले ही न मुख से

तुम मेरे मन का हो  संबल

ये  हृदय जानता है मेरा

मुझको तुमसे है कितना बल

तुम से ही मान बढ़ा मेरा

तुमने परमेश्वर माना है

तुम अगर न होगी पास मेरे

घर क्या मन भी उजाड़ हो जाना है

तुमको खोने से डरता हूँ

व्रत भले नहीं मैं रख पाता

पर कुशल कामना करता हूँ

तुम जीवन रण में ढाल मेरी

निरंकुश मन का अंकुश हो

शब्दों में अधिक नहीं कह पाता हूँ

पर सच है तुम मेरा सब कुछ हो ।

-0-