पथ के साथी

Tuesday, January 8, 2013

सर्दी की धूप


रामेश्वर काम्बोज हिमांशु
1
जले अलाव
फ़रार  हुई धूप
काँपती छाँव ।
2
पकती चाय
बिखरती खुशबू
लहके आँच ।
3
रात है सोई
ओढ़े  कोहरे -बुनी
गरम लोई ।
4
ताल में तारे
लगाकर  डुबकी
सिहरे-काँपें ।
5
धूप बिटिया
खेले आँख मिचौली
हाथ न आए ।
6
रात गुज़ारें
ये बेघर बेचारे
नभ के नीचे
7
सर्दी की धूप
गोदी में आ बैठी
नन्हे शिशु-सी ।
8
पल में उड़ी
चंचल तितली-सी
फूलों को चूम ।
-0-