तू जब-जब जागी
गर्म छड़ों से
तभी गई थी दाग़ी
आँसू पोटली
पाहन बनी
तनिक न बिफरी
कोई न आया
तब तुझे बचाने
ढाढ़स देने
न यम न देवता
आहत किया
जब देकर तानें
पीर समेटी
गर्म आँसू थे छाने
झोली भरके
अरी तूने कोकिला
तुझे जग का
था दु:ख-दर्द मिला
प्यार क्या होता
कब तुमने जाना
कभी कथा-गीत मे
लिखी भाग में
सदा कँटीली शय्या
शर का सिरहाना
-0-