पूनम
सैनी
जैसी जिसकी कामना, वैसी उसकी प्रीत ।
जग माया का जाल है ,जीत सके तो जीत ॥
-0-
2-कविता
कभी
नहीं एक सी होती
जिंदगी
बहता पानी है
जो
दिल में ही दफन अच्छी
वो
सुख- दुख की कहानी है ।
कहीं
कभी भूल से तुमने
जगत
का लिया सहारा हो
भरोसा
करके दुनिया पर
ईश
से किया किनारा हो
समझ
लेना ये दुनिया की
तो
फितरत ही रवानी है ।
आँख
जो भर के बह जाए
पूछे
दुनिया कि गम क्या है
जख्म
दिल चीर उभर आए
तुम
पे बीते सितम क्या है
बता
देना यूँ हँस करके
नहीं
आँसू, ये पानी है ।
-0-