पथ के साथी

Showing posts with label गौतमी पाण्डेय. Show all posts
Showing posts with label गौतमी पाण्डेय. Show all posts

Tuesday, April 9, 2024

1410

 

 1-कृष्णा वर्मा

 


न कोई कहा- सुनी

न शिकवा न कोई शिकायत 

इक दूजे संग खेल रहे हैं

मैं और समय

वह अपनी ताक़त दिखाता है 

और मैं अपना हौसला 

कभी वह जीत जाता है तो कभी मैं

प्रशंसक हैं हम एक दूसरे के  

मैं कितनी भी बना लूँ योजना 

पर होता है सब 

वक़्त के हिसाब से ही

मैं इतनी नहीं जो दिखाई देती हूँ 

मेरे भीतर बहुत सी पुकारें हैं 

जिसे कोई न सुन सका 

कितनी इच्छाएँ कितने स्वप्न 

और निहित हैं कई कमाल 

ढेरों- ढेर सवाल 

जिन्हें देना है जवाब 

मैं लगी रही तुम्हें 

बनाने और बचाने में

कभी तो देते मेरे 

हौसलों को मान 

बनी जवाब तुम्हारे हर सवाल का 

तुम्हारी तन्हाइयों की साथी

तुम्हारे झुकाने पर झुकी 

तुम्हारे रोकने पर रुकी

तुम्हें जिताने को हारी 

कहीं नाम नहीं मेरा फिर

संग सारी उम्र गुज़ारी 

तुम्हें तुम्हारे अपनों को अपनाया 

किसी आस न उम्मीद पर 

मैंने सारी मोहब्ब्तें वार दीं। 

-0-


गौतमी पाण्डेय 

 

1-सुनहरी चिड़िया 

 

  फुदकती आ गई,

मेरी खिड़की से लगे पेड़ पर,

वह सुनहरी चिड़िया!

 

एक छोटी, सुंदर-सी फुरगुद्दी!

थोड़ी श्याम और थोड़ी 

हरी चिड़िया।

 

इस डाल से उस डाल पर,

ले हरित आभा भाल पर।

झुरमुटों से चहचहाती

अपने अस्तित्व को पुरज़ोर 

तरीके से दर्ज कराती!

 

जीवन का उत्सव मनाती!

 

भार नहीं, कोई संग्रह नहीं,

 कोई बोझ नहीं!

बस, हर क्षण उत्सव!

 

हल्का होना,

हल्के हो जाना ही प्राप्य है,

एक वरदान है, जो

गति को ऊर्जित करता है।

 

उत्साह और स्फूर्ति लिए,

नाज़ुक, पतली टहनियों से 

लटकती चिड़िया।

अपनी ही धुन में मगन 

हर शाख पर मटकती चिड़िया।

 

आ गए कुछ कौवे!

इस थोड़ी सी हरियाली पर दावा करते,

अपने कर्कश स्वर से,

अपनी तथाकथित 

शक्ति  का दंभ भरते।

 

सिमटने लगी झुरमुटों में,

वह परी चिड़िया!

 

कौओं के आतंक से,

अपने घोंसले खोने के डर से,

उसी में छुपती,

वह डरी चिड़िया!

-0-

2- मेरी आवाज़ के आगे

 

मेरी आवाज़ के आगे भी 

क्या, सुन सकते हो मुझे?

मेरे अंदाज़ के आगे भी 

गुन सकते हो मुझे?

 

मैं, मेरे शब्दों से आगे,

और मेरे रूप से परे हूँ...

क्या मेरे मौन से आगे भी,

पढ़ सकते हो मुझे?

 

मैं बरसूँ कभी तो ओस 

और बिगड़ूँ तो हूँ तूफान... 

क्या कभी मेरे जैसा ,

मुझसे ही, लड़ सकते हो मुझे?

 

 

कहा करते हो तुम-

 "बोला और कुछ कहा भी करो"

"तुम्हारे साथ ही तो हूँ

 तुम जहाँ भी रहो"

 

मगर क्या देख सकते हो 

मुझे, मेरे शब्दों से अलग?

समझ सकते हो तुम,

मुझको क्या इस सीमा से परे?

 

जैसे कभी ख़्वाबों की तरह 

मैंने बुना था तुमको,

कई स्वप्नों के सैलाब 

से चुना था तुमको।

 

 

क्या किसी ऐसे इक

सपने सा बुन सकते हो मुझे?

मेरी आवाज़ के आगे भी 

क्या सुन सकते हो मुझे?

-0-

 

Saturday, January 20, 2024

1396

 

1- कुछ याद आया ?

भीकम सिंह

 


बाईं  आँख फड़की

कोई करता रहा इंतजार

कुछ याद आया

पूछ रहा है मन । 

 

वो गुलमोहर वाली गली

ठोकर खाते पाँ

कुछ याद आया

पूछ रहा है मन ।

 

जब स्नेह- भरे हाथ

खड़ी कर गए दीवार

कुछ याद आया

पूछ रहा है मन 

 

स्पंदित रहा हफ्तों तक

खिला हुआ गुलमोहर

कुछ याद आया

पूछ रहा है मन।

 

एक लम्बी हँसी जब

खिड़की पर टूट गिरी

कुछ याद आया

पूछ रहा है मन।

 

जब होने लगे तनाव

और चिंघाड़े कोई आवाज़

तब याद कर लेना

सोच रहा है मन।

-0-

2- संध्या- दीप

अनिता मंडा

 


 

अमलतास सी दमकती उम्र में

प्रेम हिंडोले पर बैठे प्रेमी

नहीं लुभाते मुझे उतना

 

जितना लुभाते हैं वे

बिन बुलाए मेहमान से 

आ बैठे बुढापे की आव भगत करते

सुंदरता में चार चाँद लगाते

एक दूसरे का हाथ थामें

साथ- साथ नदी सी बही उम्र में भीगे हुए

अमावस रात में तज़ुर्बों के जुगनू से चमकते

 

उदासियों के बदले गिरवी रखी मुस्कुराहटें

गुल्लक फोड़ निकालते

साँझ के दीपक से 

साथ- साथ जलते

चलते

बहते

पुरवाई से छूकर

सारी थकन को भूलते

कितने सुंदर लगते हैं

संध्या समय से दीप

मधुर मधुर जलते।

-0-

3- क्या बचा पाओगे कल?

 गौतमी पाण्डेय

 


शुद्ध वायु, शुद्ध जल,

क्या बचा पाओगे कल?

गर रहा जारी ये छल,

सोच लो बस एक पल।

नैनो को हरियाली,

चित्त को चैन।

अनवरत उपलब्ध हैं,

हो दिन या,

हो फिर रैन।

मन को सुकून,

फेफड़ों को हवा।

क्षुधा को भोजन,

रुग्ण को दवा।

जो मुफ्त है और प्राप्त है,

अक्सर वही अज्ञात है!

अभिशप्त ना कर दो उसे,

जो मिल रही सौगात है।

बिना कुछ दिए,

बिना कुछ माँगे।

मिला है सब कुछ,

बिना कुछ त्यागे।

मानव हो तो यह मान लो,

हो दृढ़प्रतिज्ञ, अब ठान लो।

प्रत्यक्ष को पहचान लो,

विध्वंस का संज्ञान लो!

कर्तव्य अपना जान लो,

दायित्व अपना पूर्ण कर

सम्मानितों! सम्मान लो।

सम्मानितों, सम्मान लो।

ई-मेल-gautmipandey@gmail.com