1
कहत-सुनत दुख आपने,बीत गई वो रात।
लेकर सुख-सन्देश फिर, आया नवल प्रभात ।
2
रोने से क्योंकर कटे,मन के
सारे क्लेश ।
अपने बेगाने हुए ,देश हुआ परदेश ।
3
करते-करते प्रेम का, अपनों
से इज़हार ।
थकित हुआ मन पा सका,नहीं किसी का प्यार ।
4
एक-एक ग्यारह हुए,ग्यारह
से फिर एक ।
और एक के फेर में कर दीन्हा
फिर एक ।
5
सोच-सोचकर देश की, मनवा है
बेचैन ।
कहाँ गए संस्कार वे,दिवस
कटे न रैन ॥
6
जो भी अच्छा ना लगे,उसका कर प्रतिकार ।
वो ही मारणहार है,वो ही पालनहार
।
7
जिसका जैसा आइना,उसका वैसा
अक्स ।
मत कर अनदेखा उसे, जो भी है प्रत्यक्ष ।
8
नारी की रक्षा करो ,कहते
बारम्बार ।
नारी-पीड़न के वही , असली
ज़िम्मेदार ।
9
किसने किसको क्या दिया ,
पूछत हैं सब लोग ।
उसने उसको वह दिया , जो है जिसके जोग ।
10
हँसते-रोते दिन कटा ,सोते-सोते रात ।
प्यार पला जब दिलों में
, गए समय की बात ।
-0-