पथ के साथी

Tuesday, July 24, 2018

831


कमबख्त़ पुराने दोस्त
पूर्वा शर्मा

यादों की सूखी फसल को
फिर से लहलहाता कर गए
कल कुछ कमबख्त़ पुराने दोस्त मिल गए
फिर जी गया मैं इस ज़िन्दगी को
वो कुछ हसीं पल याद दिला गए
कल कुछ कमबख्त़ पुराने दोस्त मिल गए

दिल की तंग गलियों में
वे कमबख्त़ फिर से समा गए
कल कुछ कमबख्त़ पुराने दोस्त मिल गए
मुस्कराहट कम ही नहीं होती
ऐसी दवा वे सभी मुझे दे गए
कल कुछ कमबख्त़ पुराने दोस्त मिल गए

न जाने कौन-सा अर्क, कौन-सा इत्र
वे शीशी भर उड़ेल गए  
कल कुछ कमबख्त़ पुराने दोस्त मिल गए
महकता रहा रातभर मैं
और सुबह उनके ख़्वाब महका गए
कल कुछ कमबख्त़ पुराने दोस्त मिल गए
कमबख्त़ पुराने दोस्त क्या मिले
मुझ कमबख्त़ को भी गुलज़ार कर गए
-0-