डॉ.
कविता भट्ट
हे०न०ब०गढ़वाल
विश्वविद्यालय
श्रीनगर
(गढ़वाल), उत्तराखंड
1-किसको जलाया जाए
जब सरस्वती दासी बन; लक्ष्मी का वंदन करती
हो
रावण के पदचिह्नों का नित अभिनन्दन करती
हो
सिन्धु-अराजक, भय-प्रीति दोनों ही निरर्थक हो
जाएँ
और व्यवस्था सीता- सी प्रतिपल लाचार सिहरती हो
अब बोलो राम! कैसे आशा का सेतु बनाया जाए
अब बोलो विजयादशमी पर किसको जलाया जाए
जब आँखें षड्यंत्र बुनें; किन्तु अधर मुस्काते हों
भीतर विष-घट, किन्तु शब्द प्रेम-बूँद छलकाते
हों
अनाचार-अनुशंसा में नित पुष्पहार गुणगान करें
हृदय ईर्ष्या से भरे हुए, कंठ मुक्त प्रशंसा
गाते हों
चित्र ; गूगल से साभार |
क्या मात्र, रावण-दहन का झुनझुना बजाया जाए
अब बोलो विजयादशमी पर किसको जलाया जाए
विराट बाहर का रावण, भीतर का उससे भी भारी
असंख्य शीश हैं, पग-पग पर, बने हुए नित संहारी
सबके दुर्गुण बाँच रहे हम, स्वयं को नहीं
खंगाला
प्रतिदिन मन का वही प्रलाप, बुद्धि बनी भिखारी
कोई रावण नाभि तो खोजो कोई तीर चलाया जाए
अब बोलो विजयादशमी पर किसको जलाया जाए
-0-
2-नुमाइश ( कविता)
सवेरे की ही खिली नन्ही कोंपलों पर
चित्र ; गूगल से साभार |
गरजदार ओलों की तेज़ बारिश हुई
जो बुरकता रहा नमक, रिसते जख्मों पर
उसी के साथ नमक-हलाली की सिफारिश हुई
दुश्मन की तरह मिलता रहा जो हर शाम
उसी के साथ रात गुजारने की साजिश हुई
चुप्पी को समझा ही नहीं कभी जो शख़्स
उसी के सामने दर्दे -दिल गाने की ख्वाहिश हुई
दिन-रात मरहम लगाता ही रहा उसके घावों पर
जिसके हंगामे से उसकी चोटों की नुमाइश हुई
-0-