पथ के साथी

Thursday, December 25, 2014

उत्सव –कथा



1- डॉ सुधा गुप्ता

मधु ॠतु ने
ठूँठ के कानों कही
नव पल्लव उत्सव कथा
गल्प कोरी गल्प
कहकर
उपेक्षा से ठूँठ ने
 मुँह फिरा लिया ।
-0-

2-डॉ सुधा गुप्ता का हिन्दी -दिवस पर अभिनन्दन