पथ के साथी

Showing posts with label रमेश कुमार सोनी. Show all posts
Showing posts with label रमेश कुमार सोनी. Show all posts

Sunday, May 30, 2021

1112-तीन कविताएँ

 1-तुम पुकार लेना- सत्या शर्मा कीर्ति

 


हाँ
,  आऊँगी लौटकर

बस तुम पुकार लेना मुझको

जब बरस रही हो यादें

कुहासे संग किसी अँधेरी सर्द रात में

और वह ठण्डा एहसास जब

कँकँपा तुम्हारे वजूद को

हाँ, पुकार लेना मुझको

 

जब संघर्षों की धूप 

झुलसाने लगे तुम्हारे आत्मविश्वास को

उग आए फफोले

तुम्हारे थकते पाँवों में

जब मन की पीड़ा

हो अनकही

हाँ,  पुकार लेना मुझे

 

जब उम्र की चादर होने

लगे छोटी

जब आँखों के सपने 

कहीं हो जा गुम

जब हाथों की पकड़

होने लगी ढीली

जब सम्बन्धों की डोर 

चटकने सी लगे

हाँपुकार लेना मुझको

मैं आ जाऊँगी लौटकर

हाँ, बस एक बार 

पुकार लेना मुझको।

-0-

 2 नदी- अनिता मंडा

 


एक नदी बहती है

मन की तलहटी में

संतोष की

 

सब्र की धाराएँ  पोषती रहती हैं उसे

आँखें मूँद कर

दुनिया के कोलाहल को 

बरज देती हूँ भीतर आने से

 

अपने साथ बहती हूँ

झूमती हूँ

बढ़ती हूँ

बतियाती हूँ

भीगती हूँ

निनाद सुनते हुए खो जाती हूँ

ख़ुद से ही मिल जाती हूँ

 

दूर, बहुत दूर चली जाती हूँ सबसे

ताकि पलट कर आ सकूँ वापस

समुद्र की एक लहर की तरह

जो किनारों को छूकर लौट आती है

अपनी जगह पर

 

लहर बाँच लेती है 

समुद्र के भीतर का खालीपन

तभी तो लौट आती है

वापस अपनी जगह।

 

दुःख पसलियों पर ज़ोर-ज़ोर से दस्तक देता है

सुख वो लहर है जो आती है

आपके पाँव भीगोकर

पलट जाती है

 -0-

3- खुशियाँ रोप लें -रमेश कुमार सोनी

 


आज बाग में फिर कुछ कलियाँ झाँकी

पक्षियों का झुंड 

शाम ढले ही लौट आया है 

अपने घोंसलों में दाने चुगकर 

गाय लौट रही हैं 

गोधूलि बेला में 

रोज की तरह रँभाते हुए

क्या आपने कभी इनका विराम देखा

वक्त ना करे कभी ऐसा हो 

जैसा हमने देखा है कि- 

कुछ लोग नहीं लौटे हैं-

अस्पताल से वापस

हवा-पानी बिक रहा है 

नदियों के ठेके हुए हैं 

प्याऊ पर बैनर लगे हैं

पानी पूछ्ने के रिवाज गुम हुआ है

साँसों की कालाबाज़ारी में-

ऑक्सीजन का मोल महँगा हुआ है।

सब देख रहे हैं कि- 

श्मशान धधक रहे हैं 

आँसू की धार सूख नहीं पा रहे हैं 

घर के घर वीरान हो गए हैं

इन सबके बीच आज भी लोग 

कटते हुए पेड़ों पर चुप हैं 

प्लास्टिक के फूल बेचकर खुश हैं

खुश हैं बहुत से बचे- खुचे हुए लोग 

मोबाइल में पक्षियों की रिंगटोन्स से।

आओ आज तो सबक लें 

भविष्य के लिए न सही 

अपने लिए ही बचा लें-

थोड़ी हवा,पानी, मिट्टी, भोजन और जिंदगी 

आओ रोप लें खुशी का एक पेड़ 

एफ.डी. के जैसे!

पुण्य मिलेगा सोचकर!

मुझे विश्वास है कि-

तुम्हारी ही हथेली में 

एक दिन जरूर 

खुशी का बीज अँखुआएगा।

-0-

Monday, March 8, 2021

1057-नारी

 1-डॉ.कविता भट्ट

1-स्त्री समुद्र है

 

 हाँ स्त्री समुद्र है- उद्वेलित और प्रशान्त


मन के भाव ज्वार-भाटा के समान

विचलित और दुःखी करते हैं उसे भी

हो जाती है जीवमात्र कुछ क्षणों के लिए।

किन्तु; पुनः स्मरण करती है; कि

वह है- प्रसूता, जननी और पालनहार

पुरुष- अपने अस्तित्व के लिए भी

निर्भर है सूक्ष्म जीव सा- इसी समुद्र पर

दोहराता रहता है- भूलें-अपराध-असंवेदनाएँ

प्रायश्चित नहीं करता, किन्तु फिर भी

विश्राम चाहता है- स्त्री के वक्षस्थल में

विशाल हृदया स्त्री क्षमादान देती है

समेट लेती है- सब गुण-अवगुण

समुद्र के समान- प्रशान्त होकर

और चाहती है कि ज्वार-भाटा में

सूक्ष्म जीव का अस्तित्व बना रहे।

-0-

2- यक्षप्रश्न!

 

तू पंचतत्त्व जैसी;

तू पृथ्वी तत्त्व- तुझमें गुरुत्व है।

सघनता भी- तू है प्रचंड ज्वाला,

अग्नितत्त्व- सी; अविरल-प्रबल।

प्रवाह तेरा-

धर लेती आकार, हर प्रकार;

क्योंकि तू जल तत्त्व।

प्राण भरती; तन-मन-जीवन,

तू प्राण- वायु तत्त्व भी है तू।

तेरा विस्तार- आकाश-सा है नारी,

आँचल-बाँधे; अनगिनत सूर्य,

चन्द्रमा-तारे-आकाशगंगाएँ भी;

किन्तु फिर भी; तेरे सम्मान पर

क्यों कोटि प्रश्नचिह्न?

है यही- यक्षप्रश्न।

-0-

2-डॉ मंजुश्री गुप्ता


1-वसुधा या द्रौपदी ?

 

मैं -

पृथ्वी, भू, वसुधा

जो करती तेरा पालन पोषण?

नहीं,

तूने तो बना दिया मुझे द्रौपदी!

दु; शासन और दुर्योधन की तरह

पेण्टिंग-   मंजुश्री गुप्ता

करते मेरी मर्यादा का क्षरण

मेरे वस्त्रों -

वृक्षों, खेतों, जंगलों को

काट-

निरंतर करते

मेरा चीर हरण!

यह भी नहीं सोचते

जीव जंतु क्या खायेंगे

कहाँ लेंगे शरण?

अपनी अनंत प्यास को बुझाने

मेरे नयन नीर का

निरंतर करते दोहन शोषण

विकास के नाम पर

कोई कसर नहीं छोड़ी तूने

नष्ट किया पर्यावरण!

रे मनुज!

अपनी क्रूर हरकतों  से

बढ़ा  दिया है ताप तूने

मेरे मस्तिष्क का

अब जल तू स्वयं ही

झेल वैश्विक ऊष्मीकरण!

आशा नहीं अब मुझे

कि मुझे बचाने आयेगा

कोई कृष्ण!

स्वयं किया है मैंने

प्रतिशोध का वरण!

खोल ली है केश राशि

तू देख मेरा विकराल रूप

हाँ महाभारत!

अकाल, बाढ़, प्रलय

ज्वालामुखी विस्फोट

सुनामी, भूस्खलन, दावानल ,

महामारियाँ !

अब कोई रोक नहीं सकता तुझे

तेरे पापों का दंड भोगने से

चेत जा रे  स्वार्थी मनुज!

तेरा अब होगा मरण!

-0-

2-स्त्रियाँ...

त्याग ही नहीं
इच्छा और आकांक्षा भी
मुस्कान ही नहीं
आँसू और ईर्ष्या भी
तन ही नहीं
मन और भावना भी
भोग्या ही नहीं
जननी और भगिनी भी
कामना ही नहीं
प्रेम और ममता भी
रति ही नहीं
दुर्गा और सरस्वती भी
स्त्रियाँ...
देवी या डायन नहीं
मनुष्य हैं
सिर्फ मनुष्य!

-0-

 

3-पूनम सैनी

1.

जब बंद थे सब मकानों में


तब बंद था दरवाज़ा
,

उनके बचाव का।

इस तरह कुछ और 

अधिक तड़पी महिलाएँ

लॉकडाउन के उन दिनों।

2.

कातिल निगाहों वाली

खुद कत्ल हो जाती है

झांझर बन जाती जंजीरें

आलते के निशाँ

खूनी छाप हो जाते है

सच कहते है लोग

किस्मत और वक्त बदलते

देर न लगती।

-0-

4-नन्दा पाण्डेय

 

1-अब वह चुप रहने लगी है

 

मौन की प्रत्यंचा पर


साध हृदय के कोलाहल को

अब वह चुप रहने लगी है

और लोग उसकी चुप्पी का

विद्वत्ता से अर्थ लगाने लगे हैं

 

किसी को नहीं पता 

कि आज उसका मन

सन्निपात की अवस्था में पहुँचकर

अंतिम साँसें ले रहा है

घर के सारे छोटे-बड़े काम फुर्ती,लगन और

सहजता से निबटाती है

किसी को अहसास तक नहीं होने देती

कि अंदर उसके क्या चल रहा है

ऐसा नहीं कि वो कुछ साबित करना या

दिखाना चाहती है बस अपनी

कमजोर स्थिति जाहिर नहीं करना चाहती

 

किसी औरत को गणित का ज्ञान हो

 या वह वीणा बजाए पर इससे

उसकी स्थिति में रत्तीभर फर्क नहीं पड़ने वाला

इस बात को आज वो अच्छी तरह समझ चुकी है

 

कुछ अनुभूतियाँ जो 

हर रोज दिन ढलने के बाद

उसकी स्मृतियों के संसार में आती है और

उसे भूतकाल के तहखाने में ले जाने को

उन्मत्त रहती है फिर जाते-जाते

बहुत से सुलगते सवाल छोड़ जाती है

और वो इस उम्मीद में जीने लगती है कि

शायद कोई उत्तर मिल  जाए

 

उत्तर में उसकी आत्मा की 

अस्फुट गोपनीय भाषा

खदबदाकर खौल उठे चावल की तरह

ऊँची-ऊँची लपटों में धधककर 

भीतर ही भीतर टूटती दरकती जा रही थी

 

उसका बस चलता तो 

अपनों के लिए सूरज पर भी छा जाती

जो आज खुद भटक रही है

मन की पगडंडियों पर

अतीत की छाया के लिए

जिंदगी को अपने शर्तों और 

अपने तरीकों से जीने वाली आज

अपने ही द्वंद्वों के बीच उलझकर घुटने लगी है

आज दूर-दूर तक कोई सृजनहार नहीं जो

दिल में चुभती फाँस निकाल सके

 

आज बहुत सोच समझकर 

अपने ही हाथों अपनी आत्मा पर

 ताला जड़कर

अपनी सारी बेचारगी को ठूँस-ठूँस कर 

उफनती धूप और गर्म लू से 

बचाकर रख लिया है उसने

 

रिश्तों का समीकरण अवैध हो सकता है

पर क्या वो भी अवैध था

जो उसने काँपते अधरों को उसके अधरों पर

रखकर एक अकम्प विश्वास दिया था

अपने सखा होने का , हमेशा करीब होने का

बर्फ -सी जमी वेदना

समय के संस्पर्श से पिघलकर फूट पड़ी

आज उसे अहसास हुआ कि

वो उजाले में कम और अँधेरे में ज्यादा है

 

मौन की प्रत्यंचा पर

साध हृदय के कोलाहल को

रिक्त हाथों में भरकर

वेदना के उस अपरिचित अहसास को

न अंगीकार कर सकी

न मुक्त कर सकी.......!

ईमेल- nandapandey002@gmail.com

-0-

5-रमेश कुमार सोनी

1-खाना बनाने वाली बाई 

 

खाना बनाने वाली बाई 


खाने की सुगंध अपनी देह में लपेटे
 

ले जाती है घर 

आवारा हवाओं से बचाते हुए 

बच्चे पूछते हैं - 

माँ आज क्या बनाया है ?

माँ कहती है - शाही पनीर .......

बच्चे चुपचाप उसके  स्वाद  के साथ 

खाना खाकर सो जाते हैं

बच्चे जानते हैं - 

माँ है, तो उम्मीद है 

माँ है, तो सपने जिंदा हैं .....

बच्चे खुश हैं कि उनके 

गंध , अहसास , स्वाद और ....दृष्टि जिंदा है 

एक दिन माँ नहीं लौटी 

गंध चोरी के आरोप में जेल में बंद है !!

भूखे बच्चे ताक रहे हैं ......।।

-0-

2-उग रही औरतें...

सिर पर भारी टोकरा
टोकरे में है - भाजी , तरकारी
झुण्ड में चली आती हैं
सब्जीवालियाँ

भोर , इन्हीं के साथ जागता है मोहल्ले में ;
हर ड्योढ़ी पर
मोल - भाव हो रहा है
उनके दुःख और पसीने का ।

लौकी दस और भाजी बीस रुपये में
वर्षों से खरीद रहे हैं लोग ,
सत्ता बदली , युग बदला,
लोग भी बदल गए
लेकिन उनका है

वही पहनावा और वही हँसी - बोली ;
घर के सभी सदस्यों को चिह्नती हैं वे
हालचाल पूछते हुए
दस रुपये में मुस्कान देकर लौट जाती हैं ।

शादी - ब्याह के न्यौते में आती हैं
आलू , प्याज , साबुन , चावल और
पैसों की भेंट की टोकरी लिए ,

कहीं छोटे बच्चे को देखा तो
ममता उमड़ आती है
सब्जी की  टोकरी छोड़
दुलारने बैठ जाती हैं ;

मेरे मोहल्ले का स्वाद
इन्ही की भाजी में जिंदा है आज भी
औरतों का आत्मनिर्भर होना अच्छा लगता है
रसोई तक उनकी गंध पसर जाती है

ये बारिश में नहीं आती हैं
उग रही होती हैं
अपनी खेतों और बाड़ियों में
सबके लिए थोड़ी -थोड़ी  सी

अँखुआ रहे हैं -
आकाश , हवा , पानी
इनकी भूमि सी कोख में
सबके लिए थोड़ी - थोड़ी  सी .... ।
3-गृहस्थी की पाठशाला

 

घाट , जगत और कछार
सुन रहे हैं -
औरतों की कहानी ,
नहा रही हैं औरतें
धो रही हैं उनके दाग ।

कोई सिसक रही है
कोई हँसते हुए गपिया रही है
इन्ही के जरिए पूरा गाँव
जानता है लोगों की करतूतों को -

किसे कौन घूरता है ?
किसकी नज़र गंदी है और
किसके घर में सब
ठीक नहीं चल रहा है ।

औरतें हर घर का भेद जानती हैं
सिर्फ एक ही प्रश्न के जरिए -
‘’का साग खाए या? ‘

मायके से ससुराल तक के
र का किस्सा
यहाँ नहा - धोके पवित्र हो जाता है ।
औरतें पूरी दुनिया को यहीं से

पढ़ती - समझती हैं
हर खतरे को भाँपते हुए
हँसिया लेकर दौड़ लगा लेती हैं ,
खाना परोसते हुए
अपने मर्द से कह देती हैं -

कइसे , आजकल तोर आदत बने नइए ?
हलक में अटक जाता है -
बासी और मिरचा ।
मर्द की सारी हेकड़ी

उतारना जानती हैं ये औरतें ;
घाटों पर सिखाती है इन्हें ये सब ,
कुछ उम्रदराज औरतें
घाट पाठशाला है -

औरतों के औरत होने का ,
घर - गृहस्थी में   ;
जिसे बाथरूम का अजगर निगल गया है ...
घाट को इन दिनों
सन्नाटा चुभ रहा है औरतों का

किसी सरकारी स्कूल के बन्द होने
जैसा बुरा हसास है यह ;
इन दिनों घाट याद कर रहे हैं -
चूड़ी , पायल की खनक के साथ
एड़ी माँजती औरतों के किस्से सुनने .... ।
-0-