मंजु मिश्रा
सुनो समय
तुम अच्छे हो कर
जल्दी आना …
लम्बा चौड़ा
इंतज़ार अब
मत करवाना !!
आते आते
कुछ मुस्कानें
कुछ खुशियां
कुछ सपने लाना
सुनो समय
तुम अच्छे होकर
जल्दी आना
सुबह शाम
चूल्हा जल पाये
हर घर आँगन
कुछ ऐसी
उम्मीदें लाना
सुनो समय
तुम अच्छे होकर
जल्दी आना
भूख छीन ले
बच्चों की दूधिया हंसी
ऐसी घटनाओं पर
कुछ अंकुश
लगवाना
सुनो समय
तुम अच्छे होकर
जल्दी आना
बेटी
घर के भीतर-बाहर
रहे सुरक्षित
लोगों को
इंसान बनाना
सुनो समय
तुम अच्छे होकर
जल्दी आना
-0-