पथ के साथी

Saturday, September 6, 2008

आपकी बातें

14-हाइकु  

रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'
1-
आपकी बातें
खुशबू के झरने
चाँदनी रातें ।
2-
पहला स्पर्श
रोम-रोम बना है
जल –तरंग ।

3-
आज ये पल
जाह्नवी कल-कल
पावन जल ।
4-
प्यार से भरे
नयन डरे-डरे
संताप हरे ।
5-
भोर चिरैया
तरु पर चहके
घर महके ।
20जुलाई 2008
6-
बेटी का प्यार-
कभी न सूखे,ऐसी
है रसधार ।
7-
मोती –से आँसू
बहकर निकले
दमका रूप ।
8-
प्यार का कर्ज़
लगता कम पर
चुकता नहीं ।

9-
ये स्कूली बच्चे
बिन परों के पाखी
उड़ते रहें।
10-
चरण छूना
नस-नस में जैसे
प्रेम जगाना
11-
धरती जागी
ये अम्बर नहाया
चाँद मुस्काया।
12-
चुकाएँ कैसे ?
जो भी तुमने दिया
हमने लिया।
13-
प्यारी दुनिया-
अब जाना हमने
इसे सींचना ।
14-
पढ़ें पहाड़ा
गाएँ मिलके गीत
सच्चा संगीत ।

इस दुनिया में



इस दुनिया में
रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’
धोखे पे धोखा खाने में उम्र निकल गई ।
जब-जब सँभली थी ज़िन्दगी ,तब-तब फिसल गई ॥
xxxxxxxxxxxxxx
सीधे रास्तों पर चलना बहुत कठिन है ।
बर्फ़ के घरों में केवल बची अगन है ॥
xxxxxxxxxxxxxxx
विषधर के काटने पर बचना नहीं है मुश्किल ।
ये आदमी जब काटता तो इलाज़ कौन करे ।।
xxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
हो धरती पर बिछौना, मिले दो जून रोटी ।
इसके सिवा या रब चाहता नहीं मै कुछ भी॥
xxxxxxxxxxxxxxxxxxx
ज़न्नत का क्या करूँगा ,मैं जोगी इस दुनिया में ।
शिशु की मुस्कान मुझे तो लगती अरदास जैसी ॥
-------------------------------------
ग़ुनहगार बन गए हों,काज़ी जिस शहर में।
इंसाफ का भरोसा कैसे यहाँ करोगे ।
------------------------------------

पानी

पानी

-रामेश्वर  काम्बोज 'हिमांशु'

सूखा है क्यों दिलों में ,इतनी सी बात जानी ।

आँखों में था कभी जो ,अब मर गया है पानी ॥

न हँसी न दिल्लगी है ,गुमसुम सभी हैं आँगन ।

कमरों में क़ैद दुनिया को कर गया है     पानी  ॥