पथ के साथी

Sunday, August 16, 2015

मन -देहरी



1-कमला निखुर्पा

1
जब भी बिखरा
बाहर नीम अन्धेरा।
नेह से भरा
मेरे नैनों का दिया।
जल उठी फिर से
तेरी यादों की बाती
जगमग हुई
मन -देहरी।
-0-
2-रामेश्वर काम्बोज हिनांशु
1
तेरी मुस्कान ने सींचा
जीवन का हर उजेरा
कि हारकर मुँह छुपा भागा
घेरे था जो अँधेरा ।
मन को जब-जब तुमने छुआ
हर छुअन बन गई दुआ।
यादें तेरी आरती के
दीपक- सी जलती रहीं,
सँजोकर तुम्हें प्राण -सी
युगों तक पलती रहीं।
पावन उर में क्या बसा!
मैं सारे सुख पा गया।
जब-जब गंगा नहाना था
द्वार तुम्हारे आ गया ।
-0-

3-गुंजन अग्रवाल

1
भजो सदा अनादि नाम शक्ति रूप वन्दना ।
हरो त्रिलोक नाथ क्लेश कष्ट दुःख क्रंदना ।।
वृषांक देह नीलकण्ठ शुभ्रता उपासना ।
सदा करो कृपा प्रभो करूँ अनंत अर्चना ।।
2
त्रिशूल हाथ रुद्रदेव उग्र रूप क्यों धरे ।
नमो नमामि शक्तिनाथ वंदना सदा करें ।।
बिसारि भूल भक्त देव पाप ताप हो हरें ।
अनंत रौद्र रूप देख दैत्य है सभी डरें ।।
3
अनंग सर्वशक्तिमान कंठ सर्प है सजे ।
त्रिनेत्र रूप माथ  चंद्र गंग धार है धजे ।।
त्रिशूल हाथ वामअंग अम्बिका-हिये सजे ।
उपासना करे अनाथ भक्त मन्त्र है भजें ।।
-0-


4-अनिता मण्डा

ये गेहूँ की बालियाँ
बाजरे के सिट्टे
दुआ में उठे हुए
जमीं के हाथ जैसे ....
औलाद अगर
भूखी हो तो
माँ को नींद
नहीं आती है....
-0-