पथ के साथी

Saturday, October 12, 2013

इस जनम के वास्ते !

रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’
1
पलकों पे लरजते मोती
गिरने नहीं देना,
धूल में मिलेंगे
किसके काम आएँगे !
लाओ मैं अँजुरी में भर लूँगा
आचमन कर लूँगा
इससे बड़ा सुधा-पान नहीं होगा
इस जनम के वास्ते !
2
जिसने पाया,वह भरमाया
जिसने खोया,वह तो रोया
पाना-खोना,यही है जीवन
आँसू से होता है तर्पण
हम रोते, रोता है दर्पण ।

-0-