मणिमाला-3
रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'
1-पूजा
पूजा आडम्बर नहीं मन को शुद्ध करने की प्रक्रिया है जो अपने आपको शुद्ध प्रमाणित करने की आवश्यकता समझते हैं , वे तरह –तरह के आडम्बरों में पड़ते हैं ।
2- लोभ-वृत्ति
लोभ-वृत्ति मनुष्य के आत्मसम्मान को डँस लेती है।
3-विवेक
उचित –अनुचित का विवेक करना , मनुष्य के मनुष्य होने की पहचान है । सेठ –साहूकार के पास गिरवी रखा धन प्राप्त हो सकता है; परन्तु गिरवी रखा विवेक नहीं ।
4-प्रकाश के उपासक
अँधेरे में रहना , अँधेरे में रखना रोशनी के शत्रुओं की प्रवृत्ति रही है। प्रकाश के उपासक युगों-युगों से अँधेरे की हर पर्त उघाड़ने के लिए प्रयासरत रहे हैं ।
5-साधनों की पवित्रता
कोई भी कार्य अपने साधनों से श्रेष्ठ माना जाता है। निकृष्ट साधनों से प्राप्त स्वर्ग भी त्याज्य है ।
6-कर्मशील
मैं नरक में भी कई जन्मों तक रह सकता हूँ; यदि वहाँ काम से जी चुरानेवाले लोग न हों ।
7- अच्छी सलाह
सर्प को अमृत रुचिकर नहीं लगता । दुष्ट को अच्छी सलाह कभी नहीं भाएगी ।
8-धर्म
जो धर्म मनुष्य को मनुष्य नहीं समझता वह मनुष्य से ऊपर नहीं है; राष्ट्र से ऊपर तो हो ही नहीं सकता ।
9-धर्म और कवच
धर्म को कवच की आवश्यकता नहीं होती ।धर्म अपने आप में कवच है ।फ़तवों की बैसाखी पर आदमी ही ठीक से नहीं चल सकता ; धर्म कैसे चलेगा ।
[ 24 जनवरी, 2007]