पथ के साथी

Tuesday, September 30, 2008

रूबाइयाँ


शायरी
रूबाइयाँ
रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'
1
मिट जाए जो बनकर वो तस्वीर नहीं होती ॥
क़त्ल पर करे तौबा वह शमशीर नहीं होती ॥
ठोकरों पर ठोकरें जो सदा देती चले ।
मुझे नहीं तस्लीम ,वह तक़दीर नहीं होती ॥
2
ज़िन्दगी इक हादिसा मुझे ऐसा वहम नहीं ।
बुतपरस्त हूँ मैं पर अजीज़ दैरो-हरम नहीं ॥
भटका न जो राह में वह क्या ख़ाक़ मर्द होगा।
तारीफ़ के काबिल नहीं ,रुस्वाई का ग़म नहीं
3
चन्द चाँदी के सिक्कों में ईमान बिकता है ।
मुट्ठी भर धूल में इंसान बिकता है ॥
दुनिया इक बाज़ार है मैं सराय क्यों कहूँ।
गली-कूँचों में रात दिन भगवान बिकता है ॥
4
ख़ुदा के लिए बख़्श दो सितमग़र हमको ।
दीद की ज़रूरत नहीं न आओ नज़र हमको ॥
बनके फ़ना होना सिलसिला इस जहाँ का ।
मिटकर ही करने दो ज़िन्दग़ी बसर हमको ॥
5
पछता रहे हैं ज़िन्दगी का ऐतबार करके ।
रो दिए क्यूँ हमें इतना प्यार करके ॥
तुम्हें देखा,तुम्हें चाहा दिल का क़ुसूर था ।
चले गए क्यों यकायक मुझे पुकार करके ॥
6
अपनी वफ़ा से ही मैं नाकाम हो गया ।
इश्क़ की तोहमत लगी बदनाम हो गया ॥
मेरे नग़्मों से मिली जिस चमन को ज़िन्दगी ।
फूँका उसने आशियाँ ये क्या अंजाम हो गया ॥

Thursday, September 18, 2008

विरह गीत (कथात्मक)


विरह गीत (कथात्मक)



डॉ अवधेश मिश्र









(बड़ी बूढ़ी औरतें इस कथात्मक

गीत को गाने से मना करती हैं ।इस गीत की करुणा हृदय को पिंघलाने वाली है ।)

बारह बरस पीछै राजा घर आए

बैठो न बैठो मूढ़ला बिछाय हो

-क्या कुछ तो रे जिज्जा लाए हो कमाए कै

क्या कुछ लाए हो बसाए कै……

-पान सौ रुपए रै सालै ल्याया कमाए कै

ढ़ाई सौ की घड़ी बँधाई है …

- भूरी भैंस का री अम्मा दूध काढ़ियो

- हारे मैं खीर रँधयो री

- जितना पतीले मैं दूध घणा है

- उतना ही जहर मिलाइयो री…

- चलो जिज्जा जी भोजन जीम लो

करी रसोई ठण्डी हो गई है .…

कोट्ठे अन्दर खड़ी रै कामनी

वहीं से हाथ हिला रही हो …

- इस भोजन को पति मत जिमियो

सर पै काल घोर रह्या हो …

-आज तो साले जी मैं पुन्नो का बरती

कल को ही रोट्टी खाएँगे…

-चलो जिज्जा जी घुमण चाल्लैं

बनखण्ड के हो बीच रै …

इक बण लाख्या दूजा बण लाख्या

तीजै मैं कुल्हाड़ी उठाई हो …

पहली कुल्हाड़ी साला मारण लाग्या

हो लिये पेड़ों की ओट हो…

दूजी कुल्हाड़ी साला मारण लाग्या

ले ली हाथों की ओट हो…

तीजी कुल्हाड़ी साला मारण लाग्या

कर दिया सीस अलग हो

-सखी सहेलियाँ कट्ठी होय कै

चलो बन खण्ड के बीच हो …

इक बण लाख्या दूजा बण लाख्या

तीजे मैं लाश पति की हो…

-क्या तो पति जी तुमैं गोद उठा लूँ हो

क्या तुम्हैं छतियाँ से ल्यालूँ हो…

-जा रे बीरा तेरा नास रे होइयो

चढ़ती बेल उतारी हो…

किसकी तो रे बीरा सेज बिछाऊँ

किसके लाल खिलाऊँ हो…

-बीरा की ऐ ओब्बो सेज बिछाओ

भतीजे गोद खिलाओ हे…

-आग लगाऊँ बीरा तेरी सेज मैं

परे बगैलूँ भतीजों को हो…

मनिहार कृष्ण

मनिहार कृष्ण

 

नटवर नै भेस बनाया

ब्रज चूड़ी बेचने आया

कोई चूड़ी पहन लो छोरियो  ऽ ऽ ऽ…

सखियों ने सुना राधा से कहा

राधा ने झट बुलवाया ,

ब्रज चूड़ी बेचने आया।

राधा पहरन लगी

स्याम पहराने लगे

उसने कसकर हाथ दबाया,

ब्रज चूड़ी बेचने आया ।

राधा जाण गई

कोई छलिया है ये

चलिए ने छल दिखलाया,

ब्रज चूड़ी बेचने आया ।

नटवर नै भेस बनाया……

>>>>>>>>>>>>> 

झूला-गीत

 

झूला-गीत

गळियों तो गळियों री बीबी मनरा फिरै

हेरी बीबी मनरा को लेओ न बुलाय।

चूड़ा तो मेरी जान ऽ ऽ

चूड़ा तो हाथी दाँत का ।

काळी रे जंगाळी मनरा ना पहरूँ

काळे म्हारे राजा जी के बाळ

चूड़ा तो हाथी दाँत का ।

हरी रे जंगाळी मनरा ना पहरूँ

हरे म्हारे राजा जी के बाग,

चूड़ा तो हाथी दाँत का ।

धौळी  जंगाळी रे  मनरा ना पहरूँ

धौळा म्हारे राजा जी का घोड़ा,

चूड़ा तो हाथी दाँत का ।

 

लाल  जंगाळी रे  मनरा ना पहरूँ

लाल  म्हारे राजा जी के होंठ,

चूड़ा तो हाथी दाँत का ।

सासू नै सुसरा सै कह दिया

ऐजी थारी बहू बड़ी चकचाळ

मनरा  सै ल्याली दोस्ती,

चूड़ा तो हाथी दाँत का ।

 

>>>>>>>>>>>>>>>>> 

पनघट का गीत

 

पनघट का गीत

ठायकै बंटा टोकणी ,कुएँ पै आई ह॥

कुएँ पै कोई ना,एक परदेसी छोहरा …

-पाणी वाळी पाणी पिला दे ,तुझै देखकै आया हो

हो इन बागों के मैं नींबू और केळे सी मिलाई…

ठायकै बंटा टोकणी ,कुएँ पै आई हो।

-पाणी तो मैं जभी पिलाऊँ, माँज टोकणी ल्यावै

हो मेरी सुणता जइए बात बता दूँगी सारी हो…

बाबुल तो मेरा छाँव मैं बैट्ठा

अम्मा दे रही गाळी हो

हो मेरी भावज लड़ै लड़ाई ,इतनी देर कहाँ लाई ।

ठायकै बंटा टोकणी ,कुएँ पै आई हो

-ना तेरा बाबुला छाँव मैं,ना तेरी अम्मा दे गाळी हो

हो ना तेरी भावज लड़ै

हो मेरी गूँठी ले जा

चल तेरी यही है निशानी,

ठायकै बंटा टोकणी ,कुएँ पै आई हो ।

>>>>>>>>>>>>>>>>> 

पनघट पर जाना

 

पनघट पर जाना

 

-सासू पनिया भरन कैसे जाऊँ,रसीले दोऊ नैना ।

-बहू ओढ़ो चटक चुनरिया,सर पै राखो गगरिया

बहू मेरी छोटी नणद लो साथ, रसीले दोऊ नैना ।

-मन्नै ओढ़ी चटक चुनरिया,सर ऊपर रखी गगरिया

हेरी मन्नै छोटी नणद ली साथ, रसीले दोऊ नैना ।

-तू बैज्जा पीपल छैंया,मैं भर लाऊँ जल गगरिया

ननदी घर नी जाकर बोल-

भाभी के पनघट पै दोस्त। रसीले दोऊ नैना ।

मेरी ननदल बड़ी हठीली,एक-एक की दो-दो लगावै

बरसात मैं करूँ तेरी सादी

गरमी मैं करूँ तेरा गौणा

भेजकर ना लूँ तेरा नाम , रसीले दोऊ नैना

>>>>>>>>>>>>>> 

अलगाव का दर्द

 

अलगाव का दर्द

 

-बेल्ला ले रही दूध का

मुट्ठी मैं ले रही बूरा

बैट्ठे होकै पीलो जी राजा

सगी नणदी के बीरा ।

-बेला रख दो दूध का

मुट्ठी का रख दो बूरा

सच्चमसच बताओ मेरी गोरी

क्यों रोई थी रात मैं ?…

-सच्चमसच बताऊँ  मेरे राजा

छोड़ चले परदेस  नैं…

-सुसरा धोरै रहियो ओ गोरी

सुसरा सूबेदार सै

-सुसरा धोरै कोन्नै रहती

सासू का घरबार सै…

-जेट्ठा धोरै रहियो ओ गोरी

जेट्ठा थाणेदार सै …

- जेट्ठा धोरै कोन्नै रहती

जेठाणी लड़ै दिन रात सै…

-देवरा धोरै रहियो ओ गोरी

देवरा थारा प्यार सै…

 -देवरा धोरै कोन्नै रहती

देवरा का क्या अतबार सै …

-पीहर मैं चली जइयो ओ गोरी

पीहर थारा गाम सै

-पीहर मैं ना जाऊँगी जी राजा जी

भाई-भौजियों का राज सै …

-कुएँ मैं गिर जइयो ओ गोरी

कुआँ थारे बार सै

-कुएँ मैं ना डूबूँ  जी राजा जी

कुएँ की म्हारै  आण सै…

-म्हारी गेलौं चलियो वै गोरी

तू मेरी प्यारी नार सै

-थारी गेलौं जाऊँगी राजा जी

तुम मेरे भरतार सै …

 

>>>>>>>>>>> 

Tuesday, September 16, 2008

4 मुक्तक

4 मुक्तक

जोड़ने के काम में ज़िन्दगी हमने बिताई ।
जो थी शक्ति तुम्हारी तोड़ने के काम आई ॥
आज हमको है नहीं तनिक भी अफ़सोस मन में ।
सदा ही उदास दिल में प्यार की ज्योति जगाई ॥
>>>>>
अपने लिए हम कब जिए ,नहीं जानते हैं ।
है पास नहीं दौलत हमारे- मानते हैं ॥
पर नहीं कर्ज़ हमारे सिर पर है किसी का ।
कौन अपना यहाँ पराया पहचानते हैं ॥
>>>>>>
हाँ उनका कर्ज़ हमारे सिर पर अब तक चढ़ा है।
जिन्होंने हमारे उर के हर कम्पन को पढ़ा है ॥
जिक्र तक भी नहीं किया है जिन्होंने प्यार देकर ।
उनके बल पर हमारा हर क़दम आगे बढ़ा है ।।
>>>>>
धर्म नहीं इंसान को इंसान से है बाँटता ।
धर्म नहीं जुनून में कभी सिर किसी का काटता ॥
जग में दु:ख का या दर्द का नाम कुछ होता नहीं
धर्म वह जो राह की हर खाई को है पाटता ॥

-रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’

Monday, September 15, 2008

सावन का गीत

सावन का गीत

बीरा जो आते मैं सुणैं, जी रुत सावण की

कोई लिल्ली घोड़ी असवार ,आई जी रुत सावण की।

लिल्ली नै छोड्यो रे बीरा लील मैं

कोई जीन धर्यो छटसाल , आई जी रुत सावण की।

-कोई कहै ओब्बो चलणे की बात , आई जी रुत सावण की।

-मैं क्या जाणू रे भोले बीरा रुत सावण की

कोई मौसा अपणे नै पूछ लो ,रुत सावण की ।

होक्का  पीवता जो अपणा मौसा जी पूछा

कोई कहो मौसा भेजणे की बात ,रुत सावण की ।

मैं क्या जाणूँ  मेरे भोले समढ़ेट्टे

कोई मौसी नै लियो पूछ, आई जी रुत सावण की।

दूध बिलौती अपणी मौसी पूछी

मौसी नै दिया है जबाब, आई जी रुत सावण की।

जितना म्हारी कोठी बीच नाज,घणा आई जी रुत सावण की।कोई सारा तो जइयो पीस, आई जी रुत सावण की।

जितना म्हारी गळियों बीच कीच घणा, आई जी रुत सावण की।

इतनी तो जइयो लपसी घोल

 जितने अम्बर बीच तारे घणे

इतने जइयो दिवले बाल जी रुत सावण की।

जाओ रे बीरा घर आपणे ,

कोई धोकी न दियो जबाब आई जी रुत सावण की।

 

( लील =हरी घास ,ओब्बो=बहिन ,समढेट्टासमधी का बेटा)

 

 

बहू की विवशता

बहू की विवशता

-पंचरंगी चीरा बाँध कै

बीरण मेरा घेरों में बैठ्या री

हेरी सासू झटपट दे दे न दूध ,

बीरण मेरा निरणों बासी री।

-        हे बहू इतनी क्यों तारै तावळ

जलै न ल्हासी दे दो री ।

पंचरंगी चीरा…

-हे री तेरी हाण्डी मैं मारूँ ईंट

भूरी पै चोर लगा दूँ री ।

पंचरंगी चीरा……

-        हेरी बहू ऐसे न बोल्लै बोल

-        भेज कै नाँव भी नी लेणे की

पंचरंगी चीरा……

-        हे री मैं नौं भाइयों की बाहण

-        भतीजे मेरे बहुत घणै

पंचरंगी चीरा……

-        हे री वे देंगी अपनी जूठ

-        जली का पेट भरैगा री

पंचरंगी चीरा……