रचना श्रीवास्तव
1
पलाश -फूल
खिले,घाटियों का
सजा आँगन
2
लालिमा पलाश की
दोनों ही जून
3
मले हवाएँ
सूरज के गाल पे
टेसू के फूल
4
मौसम बैठे
खटिया, हाथ लिये
पलाश फूल
5
जंगल -आग
है या प्रेम प्रतीक
पलाश फूल
6
धूप छुए जो
पलाश के फूलों को
हो जाये लाल
7
हवाएँ खेलें
ये गुट्टक पलाश
के फूलों पर
8
टेसू के रंगों
से, सूरज सजाये
माँग रात की ।
-0-