पथ के साथी

Saturday, May 9, 2020

984


1-इन दिनों
मंजूषा मन

इन दिनों 
हवा कुछ अधिक झूम रही है
किसी महँगे परफ्यूम में भी नहीं है ऐसी महक
जिस महक से महमहा रही है हवा।

इन दिनों
आसमान के अंतिम कोने में
लटका सबसे छोटा तारा भी
चमक रहा है अपनी पूरी चमक से,
कुछ अधिक ही जगमगा रहा है
चाँद 

इन दिनों
चिड़ियों की चहचहाहट में
साफ सुनाई देने लगे हैं
इनके गीत,
पेड़ों की कोटर से निकल
रंग बिरंगे पंछी 
अठखेलियाँ करने लगे हैं 
इस डाल से उस डाल।

इन दिनों
बीच सड़क पर
ऊँघ रहे 
शहर के सभी पशु 
कुचले जाने के डर से मुक्त।

इन दिनों
धरती ले रही है साँसें
शुद्ध साफ हवा में।

इन दिनों
लहलहा रहे हैं पड़े
मिल रही है पूरी ऑक्सीजन
पत्तियों को 
प्रकाश संश्लेषण के लिए,

इन दिनों
आदमी बन्द है घरों में
नहीं देख पा रहा 
प्रकृति के निखरे रंग,

इन दिनों
सहमा हुआ है आदमी
डर रहा है आदमी से,

इन दिनों
घर में रह
आदमी कर रहा है दुआ
जीवित बचे रहने की।
-0-
2-मुकेश बेनिवाल
1
कल रफ़्तार से शिकवा था
आज ठहरने से शिकायत है
हर वक़्त जिन्दगी से गिला
हाँ तक जायज़ है…....
2

सोचा नहीं था 
कि मुलाकातें .....
इतनी महँगी हो जाएँगी
अपनी एवज़ में
जिन्दगी माँने लगेंगी।
-0-
- मुकेश बेनिवालmukeshbeniwal94415@gmail.com

-0-
3-बिखराव
सत्या शर्मा ' कीर्ति '

बिखरी पड़ी थी
पटरियों पर रोटियाँ
अनाथ -सी
पर कहीं नहीं था कोई अपने गमछे में 
छुपा कर 
सहेजने बाला
नहीं था  
दो वक्त की उसकी जुगाड़ में पूरे परिवार को छोड़ 
हाड़ तोड़ मेहनत करने बाला

नहीं था अब कोई मीलों चलकर घर पहुँचने बाला

हाँ , यह तो
बुद्ध पूर्णिमा की रात की गोद से निकलती सुबह थी

आकाश अब भी भरा था सोलह कलाओं  से युक्त
चमकते चाँद की  अद्भुत चाँदनी से

या सभी मजदूर
अनवरत चलते - चलते गहन ज्ञान की प्राप्ति कर
बोधिसत्व को प्राप्त हो गए।

पर इस अनचाही हत्या का गवाह चाँद क्यों बादलों में मुह छुपा बैठा रहा ?

क्यों नहीं नन्हा सूरज जल उठा देख भयावह मंजर ?

बुद्ध क्यों नहीं जाग गए 
बिखरी रोटियों के चीत्कार से 

आकाश का कलेजा क्यों नहीं काँप गया

रोटियों के आँसू बार - बार पूछ रहे हैं अनेकों सवाल

हाँ ,सिसक रही हैं रोटियाँ
क्योंकि वो जानती हैं इन मजदूरों की नजर में अपनी इज्ज़त
रोटियाँ जानती हैं उन्हें पाने के लिए मजदूरों के अथक मेहनत
रोटियाँ पहचानती है अपने प्रेमी को
आज सच में विधवा 
हो गयी रोटियाँ 
पर इनकी सुबकियों की गूँज दूर तक 
पीछा करती रहेगी 
मेरा , तुम्हारा
हम सभी का
--0--