पथ के साथी

Sunday, April 28, 2013

उड़ान


रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'

बच्चा नहीं चाहता-
छाया: सुशान्त काम्बोज
दीवारों की क़ैद
उसे चाहिए -
खुली खिड़की ,
खुला दरवाज़ा
खुला आसमान
ऊँची उड़ान ;
चिड़ियों के साथ उड़ना
तितलियों के पीछे दौड़ना
कोयल का गीत सुनकर
हुमकना , ठुमकना ।
नहीं चाहिए -
पर्दों वाली खिड़की ,
चाहिए -
नीले सागर- सा फैला
खुला आसमान ।
नहीं चाहिए -
पन्थ
न कोई ग्रन्थ,
उसे चाहिए-
एक पाक शफ़्फ़ाक पन्ना,
जिस पर वह लिख सके
आज़ाद दुनिया की
आज़ाद बातें,
मुस्कानों की सौग़ातें
-0-