पथ के साथी

Sunday, June 5, 2011

क्षणिकाएँ



रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’
1
डरीडरी आँखों में
तिरते अनगिन आँसू
इनको पोंछो
वरना जग जल जाएगा ।
2
उम्र तमाम
कर दी हमने
रेतीले रिश्तों के नाम ।
3
औरत की कथा
हर आँगन में
तुलसी चौरेसी
सींची  जाती रही व्यथा ।
4
स्मृति तुम्हारी-
हवा जैसे भोर की
अनछुई , कुँआरी ।
5
माना कि
झुलस  जाएँगे हम,
फिर भी सूरज को
धरती पर लाएँगे हम ।
-0-