पथ के साथी

Monday, April 8, 2019

890


प्रो. इंदु पाण्डेय खंडूड़ी 


मुझे इतिहास रचना था
मुझे नीर भरी,
दुःख की बदली बन,
अपने परिचय को न तो
समेट लेना था,
और ना ही 

अपने इतिहास की
 इतिश्री करनी थी।
मुझे तो अपने एहसास के,
दरख़्त पर संघर्ष की,
एक गाथा लिखनी थी।
बदली सा मचलना था,
घनघोर घटाओं की 
अलमस्त छाँव में ठहरना था,
बारिश की बूदों सा गिरना था।
अनायास ही अभेद मन को
सराबोर भिगोना था,
नीर बनकर सड़कगली से
गुजरना था।
झरना बन नदी में
और नदी बन समंदर में
मिल विस्तृत होना था।
फिर,
दर्द से जमना था,
बेचैनी की ऊष्मा से उबलना था,
फिर बेशक्ल आसमान मे
उड़ना था और,
इस चक्र का एक
इतिहास बनाना था,
कुछ निशां छोड़ जाएँ,
वो इतिहास रचना था।

889



बे - वजह किसी की वफ़ा को ना टटोला करो,
मन  में  कोई शक है तो मुँह से बोला करो I
रख दी  खोल के किताब सामने दिल  की
कभी अपनी किताब का भी वरक खोला करो I
जिन  लफ़्ज़ों से शर्मिंदगी  उठानी  पडती  है, 
जुबां  खोलने  से  पहले उन्हें तोला करो I
किसी की जिंदगी में दखलअंदाजी अच्छी नहीं,
ख्वामखां किसी को  शबनम   ना  शोला  करो I
अमृत  नहीं है पास तो कोई बात  नहीं,
किसी  की  जिंदगी में विष भी ना घोला करो I

बाबूराम प्रधान
नवयुग कॉलोनीदिल्ली रोड़,
बड़ौत (बागपत) उ .प्र.  २५०६११