ईद के पावन -पर्व पर सभी को ईद की कोटिश: बधाई!!
डॉ. सरस्वती माथुर
डॉ. सरस्वती माथुर
1
ईद का चाँद
नभ- टहनी पर
नूर ले आया
तारों-जड़ी चाँदनी
दुल्हन बन गई ।
2
नवल पंख लगा
ईद का चाँद आया
दीदार कर
परस्पर बोलते
ईद हो मुबारक
3
सजा था चाँद
चाँदनी मेहँदी में
थी दुल्हन -सी
नभ- तारे माँगते
चाँद से ईद इदी ।
4
ईद का चाँद
दिख गया नभ में
सभी के मन
एक दूजे से मिले
ईद- बधाई देते !
5
मन मिलाओ
ईद पे मिल सभी,
सन्देश देना-
हम भारतवासी
पंछी एक डाल के !
-0-