शायरी
रूबाइयाँ
रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'
1
मिट जाए जो बनकर वो तस्वीर नहीं होती ॥
क़त्ल पर करे तौबा वह शमशीर नहीं होती ॥
ठोकरों पर ठोकरें जो सदा देती चले ।
मुझे नहीं तस्लीम ,वह तक़दीर नहीं होती ॥
2
ज़िन्दगी इक हादिसा मुझे ऐसा वहम नहीं ।
बुतपरस्त हूँ मैं पर अजीज़ दैरो-हरम नहीं ॥
तारीफ़ के काबिल नहीं ,रुस्वाई का ग़म नहीं ॥
3
चन्द चाँदी के सिक्कों में ईमान बिकता है ।
मुट्ठी भर धूल में इंसान बिकता है ॥
दुनिया इक बाज़ार है मैं सराय क्यों कहूँ।
गली-कूँचों में रात –दिन भगवान बिकता है ॥
4
ख़ुदा के लिए बख़्श दो सितमग़र हमको ।
दीद की ज़रूरत नहीं न आओ नज़र हमको ॥
बनके फ़ना होना सिलसिला इस जहाँ का ।
मिटकर ही करने दो ज़िन्दग़ी बसर हमको ॥
5
पछता रहे हैं ज़िन्दगी का ऐतबार करके ।
रो दिए क्यूँ हमें इतना प्यार करके ॥
तुम्हें देखा,तुम्हें चाहा दिल का क़ुसूर था ।
चले गए क्यों यकायक मुझे पुकार करके ॥
6
इश्क़ की तोहमत लगी बदनाम हो गया ॥
मेरे नग़्मों से मिली जिस चमन को ज़िन्दगी ।
फूँका उसने आशियाँ ये क्या अंजाम हो गया ॥