पथ के साथी

Sunday, August 9, 2015

साँवली रात से भीगी बातें



कमला निखुर्पा

साँवली रात जागती रही
तारों के साथ ।
बादलों का तकिया लगा
ऊँघता रहा चाँद ।

यादों की ओस
झरती रही बूँद- बूँद
पलकों से रात भर
भीगता रहा सपना ।

झुलाती रही हवा
पवन हिंडोला
झूमी रात रानी
टूटी बिखर गई
पर फिजाँ महका गई ।

अभी -अभी तो झपकी थी
बोझल -सी अँखियाँ
कच्ची नींद से
भोर ने जगाया तो,
कुनमुनाई,रूठीं, रो पड़ी ।
 -0-
( प्राचार्या, केन्द्रीय विद्यालय नं 2 , कृभको सूरत)
07.08.2015

12 comments:

  1. सुंदर सुकोमल कविता बहुत अच्छी लगी।बधाई।

    ReplyDelete
  2. अभी -अभी तो झपकी थी
    बोझल -सी अँखियाँ
    कच्ची नींद से
    भोर ने जगाया तो,
    कुनमुनाई,रूठीं, रो पड़ी ।
    RAAT BELAA KAA MAARMIK CHITARN . BADHAI .

    ReplyDelete
  3. सुन्दर सुकोमल कविता मन को हर्षा गई ।कितना मनमोहक लिखती हैं कमला निखुर्पा जी।... झूमी रात रानी / टूटी बिखर गई/ पर फिजाँ महका गई ।बहुत खूब वधाई बहुत बहुत।

    ReplyDelete
  4. बहुत प्यारी कविता. यादों की ओस पलकों से झरती रही और सपना भीगता रहा … बहुत सुन्दर चित्रण। कमला जी को बधाई.

    ReplyDelete
  5. jhoomi rat rani \ tooti bikhar gayi \par fijaan mahaka gayi tatha abhi -abhi to jhapaki thi , bojhal si ankhiyan ....... badali -bhari rat vo bhi yadon se bhari ...bahut sunder bhav- chitran.badhai kamla ji.
    pushpa mehra.

    ReplyDelete
  6. रात्रि बेला का सुन्दर मनमोहक चित्रण ..सुन्दर शब्द संयोजन ...बधाई

    ReplyDelete
  7. सुकांत रचना! रात का बहुत खूबसूरत चित्रण....बधाई कमला जी।

    ReplyDelete
  8. अनुपम प्रस्तुति ...कोमल कान्त शब्दों में मेघ ,चाँद , तारे संग लिए जागती रजनी का बहुत ही सुन्दर चित्रण !
    कच्ची नींद से
    भोर ने जगाया तो,
    कुनमुनाई,रूठीं, रो पड़ी ।...अब ये तो होना ही था ...बहुत सुन्दर !

    हार्दिक बधाई कमला जी !!

    ReplyDelete
  9. masum si lagi aaapki rachna komal si payari hardik badhai...

    ReplyDelete
  10. बहुत ही प्यारी, कोमल भाव लिए कविता !

    यादों की ओस
    झरती रही बूँद- बूँद
    पलकों से रात भर
    भीगता रहा सपना । -बहुत सुंदर पंक्तियाँ!

    हार्दिक बधाई कमला जी!

    ~सादर
    अनिता ललित

    ReplyDelete
  11. आप सभी का बहुत आभार |

    ReplyDelete
  12. अभी -अभी तो झपकी थी
    बोझल -सी अँखियाँ
    कच्ची नींद से
    भोर ने जगाया तो,
    कुनमुनाई,रूठीं, रो पड़ी ।
    एक मासूम सी...भावपूर्ण रचना...हार्दिक बधाई...|

    ReplyDelete