पथ के साथी

Saturday, October 12, 2019

933-मेपल से भी कभी पूछना

रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’


बाहर भीतर कोलाहल है
ढेर गरल, कुछ गंगाजल  है।
सबको में पहचानूँ कैसे
सबके द्वार मची हलचल है।


दर्पण-सा मन बना ठीकरा
जग में माटी के चोले का ।
दो कौड़ी भी दाम मिला ना
अरमानों के इस झोले का।

बरसों बीते पत्र पुराने
झोले में थे खूब सँभाले
जिनका अता-पता ना जाने
उनको कैसे करें हवाले।

छाया-हिमांशु
कोई तो बस दो पल दे दे
खुद से ही कुछ कर लें बातें
अब उनसे क्या कहना हमको
दी जिस-जिसने काली रातें

मेपल से भी कभी पूछना
निर्जन वन है कैसे भाया
पतझर जब आ बैठा द्वारे
कैसे उसने पर्व मनाया!
-0-

18 comments:

  1. बेहद सशक्त पंक्तियाँ, आपको हार्दिक बधाई

    ReplyDelete
  2. मार्मिक रचना है आदरणीय रामेश्वर सर... लगता है जैसे अपनी ही कहानी है।

    ReplyDelete
  3. बहुत अच्छी कविता और चित्र भी अच्छा है

    ReplyDelete
  4. सादर प्रणाम भाई साहब, हृदयस्पर्शी रचना!बहुत ही सुंदर भाव।
    ढेर गरल कुछ गंगाजल है..
    दर्पण सा मन बना ठीकरा..
    मेपल से भी कभी पूछना..

    ReplyDelete
  5. संवेदना को झंकृत करती,भावुक मन की सहज अभिव्यक्ति।बहुत सुंदर,सशक्त और प्रभावी कविता।साधुवाद भाई साहब।

    ReplyDelete
  6. Bahut sunder kavita hai Bhaiya Bhavni aur shabd dono hi bahut sunder hain
    Saader
    Rachana

    ReplyDelete
  7. हिमांशु जी आपकी इस रचना में एक घनीभूत पीड़ा है ; कसक है ;वेदना है | यह दुनियां मक्कारों की है | सरलता तो यहाँ निर्रर्थक है | गांधी की यह बात याद आती है ," भलाई करने वाले भलाई किए जा ,और बुराई के बदले दुआएं दिए जा | " हर पथ पर शूल बिछे हैं अब किस पथ पर जाऊं ? अंगारे ही अंगारे है कैसे अपने को बचाएं? श्याम हिंदी चेतना

    ReplyDelete
  8. बहुत भावपूर्ण मर्मस्पर्शी रचना।

    ReplyDelete
  9. बहुत हृदयस्पर्शी रचना।

    ReplyDelete
  10. बेहद मार्मिक रचना है. यूँ जैसे हमारे मन के भाव को आपने शब्दों में पिरो दिया है. बेहद गहन एवं भावपूर्ण रचना के लिए आभार व बधाई.

    ReplyDelete
  11. भावविभोर कर देने वाली रचना.... सुंदर सृजन
    हार्दिक शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  12. मर्मस्पर्शी रचना भैया। नमन आपको।

    ReplyDelete

  13. हृदयस्पर्शी सृजन भैया जी..सादर नमन आपको और आपकी लेखनी को !
    ढेर गरल कुछ गंगाजल है..
    दर्पण सा मन बना ठीकरा..
    मेपल से भी कभी पूछना

    ReplyDelete
  14. बहुत ही गहन अनुभूति लिए दिल को छूती रचना
    सादर नमन

    ReplyDelete
  15. भावपूर्ण अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  16. सभी रसज्ञ पाठकों का हार्दिक आभार । रामेश्वर काम्बोज

    ReplyDelete
  17. हृदय को छूने वाली मार्मिक कविताएँ! आदरणीय भैया जी, आपको एवं आपकी लेखनी को सादर नमन!

    ~सादर
    अनिता ललित

    ReplyDelete