समीक्षा
कवयित्री- डॉ.
ज्योत्स्ना शर्मा द्वारा रचित दोहा संग्रह "महकी कस्तूरी
सुनीता काम्बोज
दोहा
पुरातन छंद है ।कम शब्दों में गहरा अर्थ प्रकट हो यही दोहे की विशेषता है ।छन्दों के
उपवन में दोहा गुलाब प्रतीत
होता है जो रचनाकार को अपनी ओर आकर्षित करता है । डॉ. ज्योत्स्ना शर्मा जी का दोहा संग्रह महकी कस्तूरी पढ़कर जो अनुभूति
हुई उसे शब्दों में ढालने का प्रयास किया है ।आज के परिवेश
में मन की गहराई से दोहा गढ़ने वालों की सख्या बहुत कम है ।किसी छंद को रचने के लिए
शिल्प पक्ष बहुत अनिवार्य है । परन्तु भाव पक्ष अगर कमजोर है हो तो छंद निष्प्राण प्रतीत होते हैं।
डॉ ज्योत्स्ना जी के दोहे शिल्प और भाव पक्ष की दृष्टि में उत्तम हैं । दोहों
में सुन्दर शब्द संयोजन से ऐसा लगता है , जैसे ठण्डी आहें
भरते दोहे को संजीवन प्रदान कर दी हो । उनके गहन भावों ने मन को अभिभूत कर दिया ।
चाहें जीवन की सच्चाई हो या कान्हा का प्रेम ,राजनीति हो या प्रकृति के रंग ,रिश्तों का प्रेम हो संस्कार व मर्यादा, नारी का जीवन और त्योहारों के रंग , इत्यादि सभी
मनोभावों का बहुत संजीदा ढंग से दोहे के रूप में प्रतुतीकरण किया है । कवयित्री के मन के सुकोमल भावों में अदभुत
आकर्षण है ।
जो रचना या छंद पाठक के ह्रदय के तारों को
नहीं छू पाते उसे सार्थक रचना नहीं कहा जा सकता । कवयित्री ने माँ शारदे ,सद्गुरु की वंदना के साथ साथ
कलम को निरन्तर निडर हो चलने का संदेश दिया है ।
·
पदम आसना माँ सदा,करूँ विनय कर जोर ।
फिर भारत
उठकर चले, उच्च शिखर की ओर ।।
·
इस बेमकसद शोर में, कलम रही गर मौन ।
तेरे
मेरे दर्द को ,कह पाएगा कौन ।।
हिन्दी के प्रति कवयित्री का स्नेह और सम्मान
देखते ही बनता है । हिन्दी की पीड़ा, और हिन्दी
का गौरव गान व देश
प्रेम की भावना से भरे अनोखे दोहे इस पुस्तक की शोभा दोगुनी कर देते हैं-
·
कटी कभी की बेड़ियाँ, आजादी त्यौहार ।
फिर क्यों
अपने देश में ,हिन्दी है लाचार ।।
·
एक राष्ट्र की अब तलक, भाषा हुई ,न वेश ।
सकल विश्व
समझे हमें, जयचन्दों का देश ।।
परिवार मनुष्य की शक्ति है ।इस शक्ति और रिश्तों को सहेजने
का प्रयास करते हुए कवयित्री ने दोहों के माध्यम से भटकते समाज को जो संदेश दिया वह
प्रशंसनीय है ।माँ की ममता को यथार्थ करता ये दोहा अनुपम है
-
·
माँ मन की पावन ऋचा ,सदा मधुर सुखधाम ।
डगमग
पग सन्तान के,लेती ममता थाम ।।
·
खिलकर महकेगा सदा,इन रिश्तों का रूप ।
सिंचित हो नित नेह से,विश्वासों की धूप ।।
फागुन के रंग और राखी के पवित्र तार हो या
इर्द की ख़ुशबू ,दीवाली की मिठास , कवयित्री की लेखनी ने सभी विषयों
का बखूबी चित्रण किया
है ।
कवयित्री
ने जनमानस की स्थिति को बड़ी गंभीरता
से दर्शाया है । एक
तरफ जहाँ दोहों में भावों की रसधार बहती है दूसरी तरफ पटाखों से बढ़ते प्रदूषण पर भी
प्रहार किया है ।
·
इत हाथों में लाठियाँ ,उत है लाल गुलाल ।
बरसाने
की गोपियाँ, नन्द गाँव के ग्वाल।।
·
जल्दी ले जा डाकिए ,ये राखी के तार।
गूँथ
दिया मैंने अभी,इन धागों में प्यार ।।
·
साँस-साँस दूभर हुई ,धरती पवन निराश ।
छोड़ पटाखे
छोड़ना ,रख निर्मल आकाश ।।
·
मेहनत करते हाथ को , बाकी है उम्मीद ।
रोज-रोज रोजा रहा, अब आएगी ईद।।
डॉ
ज्योत्स्ना शर्मा जी ने दोहों में नारी की पीड़ा ,त्याग ,कोमलता और नारी शक्ति को बड़ी सहजता से दोहों
में प्रकट किया है । साथ- साथ महाभारत की तस्वीर व समाज में बढ़ते अपराध को बड़ी
स्पष्टता से उकेरा है-
·
पिंजरे की मैना चकित ,क्या भरती परवाज़ ।
कदम-कदम पर गिद्ध हैं ,आँख गड़ाए बाज ।।
·
पावनता पाई नहीं,जन-मन का विश्वास ।
सीता
को भी राम से,भेट मिला वनवास ।।
कवयित्री ने गाँव की महक,मौसम के अनेक रंगों को ,धरती की सुंदरता को बड़ी खूबसूरती से दोहों में ढाला
हैं। इन दोहों पढ़
मन आनंद और उमंग से भर जाता है-
·
अमराई बौरा गई, बहकी बहे बयार।
सरसों
फूली सी फिरे, ज्यों नखरीली नैर ।।
·
टेसू ,महुआ,फागुनी,बिखरे रंग
हज़ार।
धरा वधु
सी खिल उठी, कर सोलह सिंगार ।।
कवयित्री ने मानव को सावधान करने के लिए दूषित
बयार ,अनाचार के ख़िलाफ़ क़लम द्वारा आवाज उठाई है। यही सच्चे
लेखक का कर्तव्य भी है पर साथ -साथ धीरज ,योग ,निष्काम कर्म करने पर भी बल दिया है-
·
माना हमने देश की ,दूषित हुई बयार।
वृक्ष
लगा सद वृत्त के, महकेगा संसार
·
पग-पग पर अवरुद्ध पग, पत्थर करें प्रहार।
निज पथ
का निर्माण कर,बह जाती जल-धार ।।
कवयित्री ने इंसानियत के धर्म को सबसे ऊँचा
कहाँ है , अनुभव को सच्चा मार्गदर्शक बताया है इस संग्रह के
सभी दोहों में नयापन नई ऊर्जा है । इन दोहों से कवयित्री की दूरदर्शिता गहरी संवेदना सचेतना का परिचय
दिया है
कुछ शब्दों के प्रयोग ने इन दोहों में चार चाँद लगा दिए
जैसे हवा का खाँसना , श्रम की चाशनी , कोहरा द्वारा खरीदना , ज़िद की पॉलीथीन, दुआ का पेड़ , ये सब इन दोहों में ऐसे उपमान है
जिन्हें पाठक पढ़कर नवीनता महसूस करता है । टिटुआ ,दीनदयाल
के माध्यम से जनमानस का दर्द व्यक्त किया है। इन शब्दों का प्रयोग से दोहे ह्रदय तक पहुँचता प्रतीत होता है ।
·
सूरज उगा विकास का , हुए विलासी लोग ।
हवा खाँसती
रात दिन, विकट लगा ये रोग ।।
·
मेरे घर से आपका, यूँ तो है घर दूर।
मगर दुआ
के पेड़ हैं, छाया है भरपूर ।।
·
दरवाजे की ओट में टिटुआ खड़ा उदास।
जाए खाली
हाथ क्या, अब बच्चों के पास ।।
जीवन की आस, प्रेरणा
,सन्देश से भरे ये दोहे मुझे ये समीक्षा लिखने को प्रेरित कर गए ।
डॉ. ज्योत्स्ना जी को मेरी अनन्त शुभकामनाएँ हार्दिक बधाई
। कवयित्री का पहला हाइकु संग्रह भी बहुत लोकप्रिय रहा और इस दोहा संग्रह महकी कस्तूरी
को पढ़कर मुझे पूर्ण विश्वास है , ये संग्रह जन मानस के ह्रदय में अवश्य अपना
स्थान बनाएगा ।मैं डॉ . ज्योत्स्ना शर्मा जी के सफल भविष्य
की कामना करती हूँ
। महकी कस्तूरी दोहा संग्रह आपकी साहित्यिक यात्रा को नई ऊँचाई प्रदान करेगा।।ईश्वर ने आपको ये लेखनी का वरदान दिया है उसके द्वारा आप ऐसे ही साहित्य
की रौशनी फैलाती रहेंगी यही आशा है।शीघ्र ही अन्य विधाओं में भी आपकी कृतियाँ
पढ़ने का अवसर प्राप्त होगा ।
इस दोहा संग्रह को पढ़कर मेरे मन में ये भाव उपजे -महकी कस्तूरी की महक में मेरे मन को भी महका दिया-
·
महकी कस्तूरी भरे , मन में एक उमंग ।
इन दोहों
मे पा लिए , मैंने सारे
रंग ।।
·
महकी कस्तूरी तभी ,पाया
ये उपहार ।
ज्योत्स्ना
जी भाव ये, छूते मन के
तार ।।
·
महकी कस्तूरी मुझे,देती परमानंद
।
मन की
हर इक बात को ,कहता दोहा
छंद ।।
-0-
महकी कस्तूरी ( दोहा संग्रह):कवयित्री- डॉ. ज्योत्स्ना
शर्मा ,मूल्य-180:00 रुपये
पृष्ठ-88,संस्करण
:2017 ,प्रकाशक: अयन प्रकाशन ,
1/20 महरौली नई दिल्ली-110030
महक़ी कस्तूरी का बहुत सुंदर अवलोकन किया सुनीता जी बधाई आप दोनों को।
ReplyDeleteमहक़ी कस्तूरी दोहा संग्रह के दोों को पढ़कर उसकी मिठास हम तक पहुँचाई । सुन्दर विवेचना के लिये सुनीता काम्बोज जी को व दोहा संग्रह की सफ़लता के लिये प्रिय ज्योत्स्ना शर्मा जी को बधाई । दोहों में मधुरता व काव्यात्मक सौंंदर्य देखते ही बनता है । मेरी शुभेच्छा लें ।
ReplyDeleteसनेह विभा रश्मि
ReplyDeleteकस्तूरी की महक से ,खिली सुबह औ शाम
सुनीता ज्योत्सना करें,विश्व जगत में नाम।।
आप दोनों को हार्दिक बधाई!!
ज्योत्स्ना शर्मा जी के सुन्दर, सरस मन को छूते दोहे उस पर सुनीता काम्बोज जी की बेहतरीन समीक्षा। आप दोनों को हार्दिक बधाई।
ReplyDeleteविभिन्न भावों की कस्तूरी से महकता दोहा संग्रह उस पर भी उस मुग्ध कर देने वाली खुशबू के ताल का पर्दा उठा कर उसका अहसास कराते भाव सौन्दर्य से मन को अभिभूत कर देने वाली समीक्षा हेतु ज्योत्स्ना जी व सुनीता जी बधाई की पात्र हैं|
ReplyDeleteपुष्पा मेहरा |
मेरे लेखन का मान बढ़ाती इस सुंदर ,सरस प्रस्तुति के लिए प्रिय सखी सुनीता जी के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करती हूँ ...अपनी व्यस्तता में मेरी पुस्तक को समय देना और प्रतिक्रिया स्वरूप इतने सुंदर दोहों का भी सृजन !!
ReplyDeleteआपको बहुत शुभकामनाएँ सखी !!
उत्साहवर्धक प्रतिक्रियाओं ,शुभकामनाओं के लिए प्रिय अनिता मंडा , पूर्णिमा जी , आ विभा दीदी ,कृष्णा दीदी ,पुष्पा दीदी एवं ओंकार जी के प्रति भी हृदय से आभार ! बहुत सुंदर दोहा पूर्णिमा जी 🙏
ReplyDeleteइस सुखद संयोग के लिए आ. काम्बोज भैया जी का भी बहुत-बहुत धन्यवाद 🙏
ReplyDeleteअनिता जी , विभा जी , पूणिमा जी , पुष्पा जी ,कृष्णा जी ,ओंकार जी ,ज्योत्स्ना जी आप सबकी ह्रदय से आभारी हूँ ..ज्योत्स्ना .महकी कस्तूरी दोहा संग्रह के लिए पुनः बधाई । समीक्षा को प्रकाशित करने के लिए आदरणीय भैया जी सादर धन्यवाद । आप सबके अनमोल स्नेह के लिए बहुत- बहुत शुक्रिया ।
ReplyDeleteबहुत ही सुन्दर प्रस्तुति ... शानदार पोस्ट .... Nice article with awesome depiction!! :) :)
ReplyDeletebahut aabhaar aapaka !
Deleteएक सार्थक समीक्षा के लिए बहुत बहुत बधाई...|
ReplyDeleteसखी ज्योत्स्ना शर्मा जी के उत्कृष्ट दोहे उस पर सुनीता काम्बोज जी की बेहतरीन समीक्षा।
ReplyDeleteआपनें हमारे मन की बात कितनीं सुंदरता लिख डाली सखी सुनीता जी इन दोहों के बारे में -
महकी कस्तूरी भरे , मन में एक उमंग ।
इन दोहों मे पा लिए , मैंने सारे रंग ।।
ज्योत्स्ना जी। ..कितना गहराई लिए ये भाव -
मेरे घर से आपका, यूँ तो है घर दूर।
मगर दुआ के पेड़ हैं, छाया है भरपूर ।।
हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ ....दुआओं के साथ -
ज्योत्स्ना प्रदीप
प्रिय सखी ज्योत्स्ना जी , प्रियंका जी हृदय से धन्यवाद आपका ..सदैव स्नेहभाव रखियेगा :)
ReplyDelete