पथ के साथी

Wednesday, January 4, 2012

वर्ष 2012


आप सबको  वर्ष 2012
की कोटिश: बधाई!


समय की देहरी
सूरज धरे
जीवन में सबके
भोर उतरे
पुष्पहार
हर द्वार
हर बार सजे
मधुर राग
नस-नस में
अनुराग भरे
-रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’

3 comments:

  1. नव वर्ष की अनेकानेक शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  2. मन खुश कर देने वाली शुभकामना के लिए आभार।..आमीन।

    ReplyDelete