पथ के साथी

Thursday, August 4, 2011

पहाड़ी नदी (हाइकु)




रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’
1
हरहराती
है ऊधम मचाती
पहाड़ी नदी

2
तोड़ती तट
बिखरी धारा-लट
अल्हड़ नदी
3
पत्थरों पर
उचकती -कूदती
रँभाती नदी
4
कुछ न सुने
ये कुछ मनमौजी
कुछ हठीली
5
धौल जमाती
चट्टानों तक को भी
नहीं लजाती
6
खेलती कभी
खोह में घाटियों की
चोर -सिपाही
7
कैसे पकड़ें ?
तनिक भी किसी के
हाथ न आती
8
चीड़ के वन
पार करके थकी
पहाड़ी नदी
9
मन्थर गति,
चूर-चूर हो गई
सुस्ताती नदी
-0-

(सभी चित्र गूगल से साभार)

16 comments:

  1. पत्थरों पर
    उचकती -कूदती
    रँभाती नदी
    nadi ka rambhana kamal li upma hai
    खेलती कभी
    खोह में घाटियों की
    चोर -सिपाही
    chor sipahi kya moulik soch hai
    हरहराती
    है ऊधम मचाती
    पहाड़ी नदी
    sare haiku chitr sa bana rahe hain
    bahut sunder
    saader
    rachana

    ReplyDelete
  2. bahut hi sunder chitron ke saath pahadi nadi ka sajeev chitrand.badhaai aapko.

    ReplyDelete
  3. शानदार प्रस्तुती........

    ReplyDelete
  4. चीड़ के वन
    पार करके थकी
    पहाड़ी नदी

    मन्थर गति,
    चूर-चूर हो गई
    सुस्ताती नदी

    गतिशील नदी भी बहती बहती थक जाती है...
    अच्छा चित्रण है|
    सभी हाइकु अच्छे लगे
    सादर
    ऋता

    ReplyDelete
  5. नदी के अच्छे चित्र खींचे हैं हाइकु में।

    ReplyDelete
  6. बहुत सुन्दर दृश्य उपस्थित किया पहाड़ी नदी का ..अच्छी हाईकू

    ReplyDelete
  7. चीड़ के वन
    पार करके थकी
    पहाड़ी नदी

    मन्थर गति,
    चूर-चूर हो गई
    सुस्ताती नदी
    nadi,prakrti....sabka manvikarn itna khubsurati se kiya hai ki prasansha ke liye shabd hi nahi mil rahe eak saath eak rachna malum padi bahut khub bahut 2 badhai..

    ReplyDelete
  8. रामेश्वर जी,
    आपने पहाड़ी नदी नैट पर बहा दी.....शब्दों की नदी के साथ-साथ ....
    आपके शब्दों से लिखने का बल मिलता है ...

    यह हाइकु तो बस कमाल है ...इसे पढ़कर नदी की धारा की कलकल ध्वनि सुनाई देने लगी
    कुछ न सुने
    ये कुछ मनमौजी
    कुछ हठीली

    इस के हठ को मैं कुछ ऐसे कहना चाहूँगी...
    मस्त बहती
    यूँ कलकल ध्वनि
    सुनाती नदी

    तोड़ती तट
    बिखरी धारा-लट
    अल्हड़ नदी......इस को कुछ ऐसे भी कहा जा सकता है

    तट से खेले
    लहरों को धकेले
    नादान नदी
    आपकी कलम को मेरा सलाम !
    हरदीप

    ReplyDelete
  9. सुन्दर क्षणिकायें।

    ReplyDelete
  10. आपकी पहाड़ी नदी तो… अल्हड़ किशोरी है जो धमाचौकड़ी मचाए…। कभी करे कलकल किल्लोल तो कभी हरहराकर डराए…। कभी सींचे तरु वल्लरियां…तो कभी समूल उखाड़ डाले बहा ले जाए…। खेले अक्कड़ बक्क्ड़ छूकर भागे, विजन वन खेतों को…। पहाड़ी नदी आईना दिखाए बादलों को…। मोतियों का लहंगा पहन कूदे पहाड़ी से और झर-झर झरना कहलाए…। पर जब छूटा पहाड़ पीछे…शिखर हुआ उदास …घाटियों ने दी विदाई…भोली अल्हड़ नदी…भूली चपलता…गति हुई मंथर…उड़ गई चुनरिया…फ़ैल गया आंचल …। कदम रखे वो अब संभल संभल…

    ReplyDelete
  11. pahaadi nadee ka chitran bahut khoob
    कुछ न सुने
    ये कुछ मनमौजी
    कुछ हठीली

    sabhi haaiku bahut sundar, badhai Kamboj bhai.

    ReplyDelete
  12. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  13. आपकी पोस्ट " ब्लोगर्स मीट वीकली {३}"के मंच पर सोमबार को शामिल किया गया है /आप आइये और अपने विचारों से हमें अवगत करिए हमारी कामना है कि आप हिंदी की सेवा यूं ही करते रहें। सोमवार ०८/०८/११ कोब्लॉगर्स मीट वीकली (3) Happy Friendship Day में आप आमंत्रित हैं /

    ReplyDelete
  14. खूबसूरत! मुझे लगता है एक शब्द काफ़ी है हिमांशु जी। वैसे खूबसूरती की कल्पना की भी नही जा सकती। रचनाकार जब कुछ लिखता है और पाठक उसे पढ़कर कितना आनन्द लेता है बस कह पाता है वाह! आप समझ सकते हैं...:)
    सादर

    ReplyDelete