पथ के साथी

Monday, October 25, 2010

काम्बोज जी सम्मानित...

लघुकथा के लिए काम्बोज जी को चंडीगढ़ में सम्मानित किया गया ये हमारे लिए बड़े गर्व की बात है, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं, मेरे कुँअर परिवार की ओर से काम्बोज जी को हार्दिक बधाई...

23 अक्तुबर चंडीगढ़
1-डॉ मुक्ता , डायरेक्टर हरियाणा साहित्य अकादमी 2-सी आर मोदगिल डायरेक्टर हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी 3-डॉ वीरेन्द्र मेहदीरत्ता ४- रामेश्वर काम्बोज 5-सुकेश साहनी 6- वीरबाला काम्बोज 7-ललिता अग्रवाल

11 comments:

  1. भावना जी , आप सबकी सहृदयता और इस आत्मीयता का मैं आजीवन ॠणी रहूँगा । यह सम्मान आप सबके असीम सद्भाव का प्रतीक है ।काम्बोज

    ReplyDelete
  2. कम्बोज जी को पढना हमेशा सुखद रहा है। उनसे काफ़ी कुछ सीखने को मिलता है। बहुत खुशी हुई यह समाचार पाकर। उन्हें बहुत-बहुत बधाई और आपको आभार, यह समाचार हमें देने के लिए।

    ReplyDelete
  3. रामेश्वर जी,
    बहुत-बहुत बधाई!
    संधु परिवार की ओर से आपको व वीरबाला जी को ढेर-सारी बधाई।
    आपकी रचनाएँ रूह की खुराक होती हैं!
    रब ऐसी खुशियाँ लाता रहे !

    ReplyDelete
  4. सम्मान के लिए बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ. मेंहदीरत्ता जी मेरे गुरु समान हैं.

    ReplyDelete
  5. Respected Sir,
    Is sammaan ke liye hamare pariwar ki taraf se aap ko bahut bahut badhaee
    Yeh hamare liye bahut garv ki baat hai. Hum BHAGWAN se kamna karte hain, ki, aisa shubh samachar hum logon ko roz sunney ko mile.

    From:- Mumtaz & T.H.Khan

    ReplyDelete
  6. रामेश्वर जी आपको एवं श्रीमती कम्बोज को बहुत बहुत बधाई. आपकी रचनाएँ पढ़ने और समझने में जितनी आसान होती हैं अर्थ और सन्देश में उतनी ही गहरी. हार्दिक शुभकामनायें

    ReplyDelete
  7. Rameshwar ji apko hamari or se bahut bahut badhaee !
    Surjit

    ReplyDelete
  8. आदरणीय काम्बोज जी ,
    इस सम्मान के लिए आपको हार्दिक बधाई...। ऐसी अच्छी ख़बर सुन कर मन बहुत प्रसन्न हो गया ।

    सादर ,
    प्रियंका

    ReplyDelete
  9. भाई काम्बोज जी ,
    इस सम्मान के लिए मेरी हार्दिक बधाई स्वीकारें...आप सच में इस सम्मान के सच्चे हकदार हैं...। आगे भी आप को ऐसे ही अनगिनत सम्मान मिलें , ऐसी मेरी शुभकामना है...।

    मानी

    ReplyDelete
  10. भाई काम्बोज जी
    इस सम्मान के लिए आपको हार्दिक बधाई...

    ReplyDelete
  11. आदरणीय हिमांशु जी, सम्मान के लिये हार्दिक बधाई । यद्यपि आपके यह लिये कोई बडी बात नही है ।

    ReplyDelete