पथ के साथी

Wednesday, January 1, 2025

1443

1-करो स्वागत

सुदर्शन रत्नाकर

 


बीत रहा है धीरे-धीरे

अस्तित्वहीन होता वर्ष

उखडी-उखड़ी -सी साँसें हैं

उदासी है छाई,

कहीं नहीं है हर्ष।

मौसम में नमी है

धूप भी अलसाई है

थके- थके दिन हैं,

रातों में ठंडाई है।

जीवन में उत्साह नहीं

बिछुड़ने की परवाह नहीं।

जा रहा है, तो जाने दो

जाने दो साथ में

सालभर की नकारात्मक

 सोच को

पाँवों में चुभे शूलों को

अपनी की हुई भूलों को।

विरोधियों की आवाज़ को

सड़ी -गली मान्यताओं को

पोंछ दो दर्पण पर पड़ी धूल को

जिसमें दिखाई नहीं देता

अपना ही असली चेहरा।

 

नए वर्ष का अभिनंदन करो

पुराने को भूल जाओ

नव उमंग, नव क्रांति

मिटाकर मन की भ्रांति

करो स्वागत, उगती नव किरणों का

फैला दें जो उजास

नव आशाओं का।

-0-


2-पाहुन/-शशि पाधा

 

द्वारे इक पाहुन है आया

सुख सपनों की डलिया लाया 

 

आशाओं की हीरक मणियाँ 

विश्वासों की झिलमिल लड़ियाँ 

प्रेम-प्यार के बन्दनवार

सजी-सजी हर मन की गलियाँ 

 

मंगल दीप जलें देहरी पर

किरणों ने नवरंग बिखराया

 दूर दिशा से पाहुन  आया 


नया सवेरा, नई ऊषा में

जीवन की उमंग नई

समय की धारा के संग बहती

जीवन की तरंग नई


राग रंग से रंगी दिशाएँ

इन्द्र धनु से थाल सजाया

  नव वर्ष द्वारे है आया 

          

धरती ,सागर, नदिया पर्वत

स्वागत’ ’स्वागत’ बोल रहे

आगत के कानों में पंछी

नव कलरव रस घोल रहे

  रोम-रोम बगिया का पुलकित

   सृष्टि ने नवगीत है गाया

  नव पाहुन द्वारे पर आया।

-0-

3-नववर्ष!

डॉ.सुरंगमा यादव

इक्कीसवीं सदी अबचौबीस बरस की हो ली

पच्चीसवें    वसंतीसपनों ने   आँखें खोलीं

खोने की है कसक  तोपाने का सुकूँ भी है

छूने को आसमाँ हैमन में  जुनून भी है

नववर्ष तू  दिलों मेंसंकल्प ऐसा भरना

मुट्ठी में कर लें सागर,मन में गुमान हो ना।

 

 


12 comments:

  1. आशा का संचार करतीं सुंदर कविताएँ। स्वागत नववर्ष । हार्दिक बधाई शशि पाधा जीएनडीयू डॉ सुरंगमा जी । सुदर्शन रत्नाकर

    ReplyDelete
  2. सुदर्शन दीदी की बहुत सुंदर संदेश देती प्रभावशाली रचना
    शशि पौधा जी के नव वर्ष के स्वागत गान ने मन मोह लिया
    डॉक्टर सुरंगमा ने बहुत ही सुंदर रूपक बाँधा।

    आप सबको नव वर्ष की बहुत-बहुत बधाई मंगल कामनाएँ 💐🌹

    ReplyDelete
  3. आदरणीय सुदर्शन रत्नाकर जी और शशि पाधा जी की अति सुंदर कविताओं के साथ अपनी रचना देखकर अत्यंत प्रसन्न हूँ,हार्दिक आभार और शुभकामनाएँ।

    ReplyDelete
  4. तीनों कविताएँ बहुत सुन्दर. सुदर्शन जी, शशि जी और सुरंगमा जी को हार्दिक बधाई. आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक मंगलकामनाएँ .

    ReplyDelete
  5. सुन्दर | नववर्ष मंगलमय हो |

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत ही सुन्दर लिखा है आपने।
      हार्दिक बधाई आपको।

      Delete
  6. तीनों कविताएँ बहुत सुन्दर, सुदर्शन रत्नाकर जी, शशि पाधा जी एवं डॉ. सुरंगमा यादव जी को बहुत बहुत बधाई 💐💐

    ReplyDelete
  7. तीनों वरिष्ठ रचनाकारों ने नव वर्ष के सत्कार में सुंदर सृजन किया। हम सब के मन की बात शब्दों में बखूबी पिरो दी। हार्दिक बधाई!!

    ReplyDelete
  8. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  9. बहुत सुंदर रचनाएँ।
    हार्दिक बधाई आदरणीया रत्नाकर दीदी, शशि दीदी और सुरंगमा दीदी को 💐🌷

    सादर

    ReplyDelete
  10. सुन्दर प्रस्तुति

    ReplyDelete
  11. सभी रचनाकारों ने खूबसूरत अंदाज़ और उत्कृष्ट शब्दों के साथ नववर्ष का स्वागत किया है सभी को बधाई । सविता अग्रवाल “सवि “

    ReplyDelete