पथ के साथी

Friday, December 15, 2023

1390

 

मन

संध्या झा

 


मन भावनाओं का शृंगार चाहता है।

हर क्षण तुम्हें आस-पास चाहता है।

हृदय की व्याकुलता कोई ना समझे।

तुम समझो बस इतना सा व्यवहार चाहता है।

प्रेम के अतिरिक्त जीवन में हैं भी क्या ?

चंचल मन केवल प्रेम का प्रवाह चाहता है।

ह्रदय के साथ जीवन भी अर्पित किया तुम्हें

मन तुमसे भी थोड़ा समर्पण,अधिकार चाहता हैं।

वाद-विवाद यह सब हैं तुच्छ- सी बातें ।

इन सबसे ऊपर उठे , प्रेम तो बस प्रेम का आधार चाहता हैं।

    -0-
 बेली रोड, मौर्य पथ, पटना (बिहार ) 800014 

 Email -sandhyajha198@Gmail.com

7 comments:

  1. बहुत सुन्दर रचना, हार्दिक शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  2. बहुत ही सुन्दर।
    हार्दिक बधाई

    ReplyDelete
  3. बहुत सुंदर रचना

    ReplyDelete
  4. बहुत सुंदर कविता। सुदर्शन रत्नाकर

    ReplyDelete
  5. बहुत सुन्दर रचना. बधाई संध्या जी.

    ReplyDelete
  6. प्रेम की भावनाओं से ओतप्रोत इस सुंदर कविता के लिए बहुत बधाई

    ReplyDelete
  7. I agree that love is the foundation of life.

    ReplyDelete