पथ के साथी

Thursday, January 13, 2022

1178- परदेसी

 प्रीति अग्रवाल


देखो, तुम आया न करो
आओ, तो जाया न करो...

इंद्रधनुष के सात रंग में
मन मेरा रंग जाता है,

फिर अश्रुधार में बारी- बारी
एक-एककर, घुल जाता है...
देखो, तुम आया न करो,
आओ, तो जाया न करो!

आओगे तुम, हर धड़कन में
सुर और ताल समाता है,
जाते कदमों की आहट से
मन बैठा- सा जाता है...
देखो, तुम आया न करो,
आओ, तो जाया न करो!

चुन-चुन ख्वाबों की कलियाँ
दामन मेरा भर जाता है,
रीता दामन फिर रह-रहकर
मुझको बहुत सताता है...
देखो, तुम आया न करो,
आओ, तो जाया न करो!

हरसिंगार, गेंदा, गुलाब
जब सारा तन महकाता है
तुम बिन महके, जो तन मुझको
देर-तलक तड़पाता है...
देखो, तुम आया न करो,
आओ, तो जाया न करो!

साथ तुम्हारे दूर देस के
परिस्तान हो आती हूँ,
धरती पर वापस आने से
मगर बहुत सकुचाती हूँ...
देखो, तुम आया न करो,
आओ, तो जाया न करो!

ख्वाब अधूरे थे, जो अब तक
सब पूरे हो जाते है
साथ हमारा रहे सदा तक
बस वो ही रह जाता है....
देखो, तुम आया न करो,
आओ, तो जाया न करो!

आओगे तुम मैं यह जानूँ
और जाना भी है तुमको,
बेबस मन की सुन लो, किंतु
उसपर न तुम ध्यान धरो,
आते रहना प्रियतम यूँ ही,
तुम यूँ ही, आ जाया करो....

आते रहना प्रियतम यूँ ही,
तुम यूँ ही, आ जाया करो!
-0-

8 comments:

  1. सुन्दर कविता।
    हार्दिक बधाई आदरणीया।

    ReplyDelete
  2. सुंदर कविता! हार्दिक बधाई आ. प्रीति जी!

    ~सादर
    अनिता ललित

    ReplyDelete
  3. स्वप्नों के हिंडोले में झुलाती सुंदर प्रेम-कविता ।बहुत बहुत बधाई प्रीति जी।

    ReplyDelete
  4. प्रेम की सुंदर अभिव्यक्ति।बहुत-बहुत बधाई प्रीति जी।

    ReplyDelete
  5. बहुत सुंदर अभिव्यक्ति...बधाई प्रीति जी।

    ReplyDelete
  6. मेरी रचना को पत्रिका में स्थान देने के लिए आदरणीय भाई साहब का बहुत बहुत आभार!

    कृष्णा जी, सुरँगमा जी, शिवजी भैया, अनिता जी और रश्मि जी , आप सब की स्नेहिल प्रतिक्रिया के लिए ह्र्दयतल से आभार!

    ReplyDelete
  7. सुंदर रचना
    बधाई प्रीति जी

    ReplyDelete
  8. एक प्यारी सी कविता के लिए बहुत बहुत बधाई

    ReplyDelete