पथ के साथी

Sunday, May 30, 2021

1112-तीन कविताएँ

 1-तुम पुकार लेना- सत्या शर्मा कीर्ति

 


हाँ
,  आऊँगी लौटकर

बस तुम पुकार लेना मुझको

जब बरस रही हो यादें

कुहासे संग किसी अँधेरी सर्द रात में

और वह ठण्डा एहसास जब

कँकँपा तुम्हारे वजूद को

हाँ, पुकार लेना मुझको

 

जब संघर्षों की धूप 

झुलसाने लगे तुम्हारे आत्मविश्वास को

उग आए फफोले

तुम्हारे थकते पाँवों में

जब मन की पीड़ा

हो अनकही

हाँ,  पुकार लेना मुझे

 

जब उम्र की चादर होने

लगे छोटी

जब आँखों के सपने 

कहीं हो जा गुम

जब हाथों की पकड़

होने लगी ढीली

जब सम्बन्धों की डोर 

चटकने सी लगे

हाँपुकार लेना मुझको

मैं आ जाऊँगी लौटकर

हाँ, बस एक बार 

पुकार लेना मुझको।

-0-

 2 नदी- अनिता मंडा

 


एक नदी बहती है

मन की तलहटी में

संतोष की

 

सब्र की धाराएँ  पोषती रहती हैं उसे

आँखें मूँद कर

दुनिया के कोलाहल को 

बरज देती हूँ भीतर आने से

 

अपने साथ बहती हूँ

झूमती हूँ

बढ़ती हूँ

बतियाती हूँ

भीगती हूँ

निनाद सुनते हुए खो जाती हूँ

ख़ुद से ही मिल जाती हूँ

 

दूर, बहुत दूर चली जाती हूँ सबसे

ताकि पलट कर आ सकूँ वापस

समुद्र की एक लहर की तरह

जो किनारों को छूकर लौट आती है

अपनी जगह पर

 

लहर बाँच लेती है 

समुद्र के भीतर का खालीपन

तभी तो लौट आती है

वापस अपनी जगह।

 

दुःख पसलियों पर ज़ोर-ज़ोर से दस्तक देता है

सुख वो लहर है जो आती है

आपके पाँव भीगोकर

पलट जाती है

 -0-

3- खुशियाँ रोप लें -रमेश कुमार सोनी

 


आज बाग में फिर कुछ कलियाँ झाँकी

पक्षियों का झुंड 

शाम ढले ही लौट आया है 

अपने घोंसलों में दाने चुगकर 

गाय लौट रही हैं 

गोधूलि बेला में 

रोज की तरह रँभाते हुए

क्या आपने कभी इनका विराम देखा

वक्त ना करे कभी ऐसा हो 

जैसा हमने देखा है कि- 

कुछ लोग नहीं लौटे हैं-

अस्पताल से वापस

हवा-पानी बिक रहा है 

नदियों के ठेके हुए हैं 

प्याऊ पर बैनर लगे हैं

पानी पूछ्ने के रिवाज गुम हुआ है

साँसों की कालाबाज़ारी में-

ऑक्सीजन का मोल महँगा हुआ है।

सब देख रहे हैं कि- 

श्मशान धधक रहे हैं 

आँसू की धार सूख नहीं पा रहे हैं 

घर के घर वीरान हो गए हैं

इन सबके बीच आज भी लोग 

कटते हुए पेड़ों पर चुप हैं 

प्लास्टिक के फूल बेचकर खुश हैं

खुश हैं बहुत से बचे- खुचे हुए लोग 

मोबाइल में पक्षियों की रिंगटोन्स से।

आओ आज तो सबक लें 

भविष्य के लिए न सही 

अपने लिए ही बचा लें-

थोड़ी हवा,पानी, मिट्टी, भोजन और जिंदगी 

आओ रोप लें खुशी का एक पेड़ 

एफ.डी. के जैसे!

पुण्य मिलेगा सोचकर!

मुझे विश्वास है कि-

तुम्हारी ही हथेली में 

एक दिन जरूर 

खुशी का बीज अँखुआएगा।

-0-

19 comments:

  1. तीनों रचना बेहतरीन, रचनाकारों को हार्दिक शुभकामनाएँ ।

    ReplyDelete
  2. अलग-अलग तरह की भावनाओं से ओतप्रोत तीनों ही कविताएँ बेहतरीन हैं, आप तीनों को ढेरों बधाई |

    ReplyDelete
  3. सत्या जी एवं अनिता जी को अच्छी भावपूर्ण कविता के लिए-बधाई
    मेरी कविता को स्थान देने के लिए संपादक जी का धन्यवाद।

    ReplyDelete
  4. तीनों कविताएँ एक से बढ़कर एक उत्कृष्ट भावपूर्ण ।आपको हार्दिक बधाई

    ReplyDelete
    Replies
    1. सादर धन्यवाद दी

      Delete
  5. सत्या शर्मा कीर्ति की कविता आत्मिक प्रेम के अडिग विश्वास की सुंदर कविता है,वहीं अनिता मण्डा की कविता में दार्शनिक भाव बोध है।रमेश कुमार सोनी जी की कविता वर्तमान त्रासद स्थितियों के मध्य सुख की खोज की आशा जागृत करती है।अलग अलग भाव की तीनों ही रचनाएँ महत्वपूर्ण हैं।तीनो विभूतियों को साधुवाद।

    ReplyDelete
  6. मुसीबत के समय कोई इतनी तसल्ली दे दे कि तुम फ़िक्र न करो मैं हूँ न। यह तसल्ली सत्या जी की कविता में है। बहुत सुंदर बात है यह, बधाई।
    रमेश कुमार जी ने त्रासद समय का चित्रण करते हुए भी उम्मीद का दामन थामे रखा है। बधाई।
    आप सभी का आभार मेरी कविता को पढ़ा, यहाँ स्थान दिया।

    ReplyDelete
  7. बहुत ही सुंदर कविताएंँ है तीनों।धीरज बंधाती,प्यार और अपनापन जताती हुई कविता तुम पुकार लेना।अनिता जी की कविता नदी सिखाती है खुद को जीना और संभालना खुद को खुद से बाटकर पोषित करना।शब्द भी बहुत सुंदर है।रमेश जी की कविता हकीकत का आइना है।भविष्य के लिए चेतावनी है, समझाने का अच्छा प्रयास है।और विषय भी वो जिस सचमुच गौर करना जरूरी है।आप तीनों को बधाई।तीनों ही कविता मुझे बहुत अच्छी लगी।

    ReplyDelete
  8. बहुत उम्दा रचनाएँ...आप तीनों रचनाकारों को बधाई ।

    ReplyDelete
  9. बहुत सुन्दर और भावपूर्ण रचनाएँ।
    आपको हार्दिक बधाई।

    सादर

    ReplyDelete

  10. तीनों रचनाएँ ही बहुत बढ़िया..रचनाकारों को हार्दिक बधाई!

    ReplyDelete
  11. तीनों रचनाएँ बहुत ही सुंदर। सभी रचनाकारों को बधाई ।

    ReplyDelete
  12. सभी रचनाएँ बहुत ही सुंदर। तीनों रचनाकारों को हार्दिक बधाई ।

    ReplyDelete
  13. बहुत सुंदर भावपूर्ण रचनाएं, हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं सभी रचनाकारों को।-परमजीत कौर'रीत'

    ReplyDelete
  14. विभिन्न भाव लिए, अत्यंत सुंदर रचनाएँ। आप सभी को हार्दिक बधाई!

    ReplyDelete
  15. मेरी कविता को स्थान देने के लिए सादर धन्यवाद सर।
    साथ ही अनिता जी एवं रमेश जी की बहुत ही अच्छी रचना के प्रकाशन हेतु हार्दिक बधाई

    ReplyDelete
  16. तीनों रचनाओं के भाव अलग-अलग लेकिन सभी मन को छू गई. मन, प्रकृति और समाज से संबद्ध तीनों रचनाएँ बहुत सुन्दर. सत्या जी, अनिता जी और रमेश जी को हार्दिक बधाई.

    ReplyDelete
  17. सभी रचनाएँ बहुत ही भावपूर्ण
    सत्या जी, अनिता जी एवं रमेश जी को सुंदर सृजन के लिए बधाइयाँ

    ReplyDelete