1-तुम पुकार लेना- सत्या शर्मा ‘कीर्ति’
हाँ, आऊँगी लौटकर
बस तुम पुकार लेना मुझको
जब बरस रही हो यादें
कुहासे संग किसी अँधेरी सर्द रात में
और वह ठण्डा एहसास जब
कँपकँपाए
तुम्हारे वजूद को
हाँ, पुकार लेना मुझको
जब संघर्षों की धूप
झुलसाने लगे तुम्हारे आत्मविश्वास को
उग आए फफोले
तुम्हारे थकते पाँवों में
जब मन की पीड़ा
हो अनकही
हाँ, पुकार लेना मुझे
जब उम्र की चादर होने
लगे छोटी
जब आँखों के सपने
कहीं हो जाए गुम
जब हाथों की पकड़
होने लगी ढीली
जब सम्बन्धों की डोर
चटकने सी लगे
हाँ,
पुकार लेना मुझको
मैं आ जाऊँगी लौटकर
हाँ, बस एक बार
पुकार लेना मुझको।
-0-
एक नदी बहती है
मन की तलहटी में
संतोष की
सब्र की धाराएँ पोषती
रहती हैं उसे
आँखें मूँद कर
दुनिया के कोलाहल को
बरज देती हूँ भीतर आने से
अपने साथ बहती हूँ
झूमती हूँ
बढ़ती हूँ
बतियाती हूँ
भीगती हूँ
निनाद सुनते हुए खो जाती हूँ
ख़ुद से ही मिल जाती हूँ
दूर, बहुत दूर चली जाती हूँ सबसे
ताकि पलट कर आ सकूँ वापस
समुद्र की एक लहर की तरह
जो किनारों को छूकर लौट आती है
अपनी जगह पर
लहर बाँच लेती है
समुद्र के भीतर का खालीपन
तभी तो लौट आती है
वापस अपनी जगह।
दुःख पसलियों पर ज़ोर-ज़ोर से दस्तक देता है
सुख वो लहर है जो आती है
आपके पाँव भीगोकर
पलट जाती है
3- खुशियाँ रोप लें -रमेश कुमार सोनी
आज बाग में फिर कुछ कलियाँ झाँकी
पक्षियों का झुंड
शाम ढले ही लौट आया है
अपने घोंसलों में दाने चुगकर
गाय लौट रही हैं
गोधूलि बेला में
रोज की तरह रँभाते हुए
क्या आपने कभी इनका विराम देखा?
वक्त ना करे कभी ऐसा हो
जैसा हमने देखा है कि-
कुछ लोग नहीं लौटे हैं-
अस्पताल से वापस,
हवा-पानी बिक रहा है
नदियों के ठेके हुए हैं
प्याऊ पर बैनर लगे हैं;
पानी पूछ्ने के रिवाज गुम हुआ है
साँसों की कालाबाज़ारी में-
ऑक्सीजन का मोल महँगा हुआ है।
सब देख रहे हैं कि-
श्मशान धधक रहे हैं
आँसू की धार सूख नहीं पा रहे हैं
घर के घर वीरान हो गए हैं
इन सबके बीच आज भी लोग
कटते हुए पेड़ों पर चुप हैं
प्लास्टिक के फूल बेचकर खुश हैं
खुश हैं बहुत से बचे- खुचे हुए
लोग
मोबाइल में पक्षियों की रिंगटोन्स से।
आओ आज तो सबक लें
भविष्य के लिए न सही
अपने लिए ही बचा लें-
थोड़ी हवा,पानी, मिट्टी, भोजन और जिंदगी
आओ रोप लें खुशी का एक पेड़
एफ.डी. के जैसे!
पुण्य मिलेगा सोचकर!
मुझे विश्वास है कि-
तुम्हारी ही हथेली में
एक दिन जरूर
खुशी का बीज अँखुआएगा।
-0-
तीनों रचना बेहतरीन, रचनाकारों को हार्दिक शुभकामनाएँ ।
ReplyDeleteअलग-अलग तरह की भावनाओं से ओतप्रोत तीनों ही कविताएँ बेहतरीन हैं, आप तीनों को ढेरों बधाई |
ReplyDeleteहरफिक धन्यवाद
Deleteसत्या जी एवं अनिता जी को अच्छी भावपूर्ण कविता के लिए-बधाई
ReplyDeleteमेरी कविता को स्थान देने के लिए संपादक जी का धन्यवाद।
तीनों कविताएँ एक से बढ़कर एक उत्कृष्ट भावपूर्ण ।आपको हार्दिक बधाई
ReplyDeleteसादर धन्यवाद दी
Deleteसत्या शर्मा कीर्ति की कविता आत्मिक प्रेम के अडिग विश्वास की सुंदर कविता है,वहीं अनिता मण्डा की कविता में दार्शनिक भाव बोध है।रमेश कुमार सोनी जी की कविता वर्तमान त्रासद स्थितियों के मध्य सुख की खोज की आशा जागृत करती है।अलग अलग भाव की तीनों ही रचनाएँ महत्वपूर्ण हैं।तीनो विभूतियों को साधुवाद।
ReplyDeleteमुसीबत के समय कोई इतनी तसल्ली दे दे कि तुम फ़िक्र न करो मैं हूँ न। यह तसल्ली सत्या जी की कविता में है। बहुत सुंदर बात है यह, बधाई।
ReplyDeleteरमेश कुमार जी ने त्रासद समय का चित्रण करते हुए भी उम्मीद का दामन थामे रखा है। बधाई।
आप सभी का आभार मेरी कविता को पढ़ा, यहाँ स्थान दिया।
बहुत ही सुंदर कविताएंँ है तीनों।धीरज बंधाती,प्यार और अपनापन जताती हुई कविता तुम पुकार लेना।अनिता जी की कविता नदी सिखाती है खुद को जीना और संभालना खुद को खुद से बाटकर पोषित करना।शब्द भी बहुत सुंदर है।रमेश जी की कविता हकीकत का आइना है।भविष्य के लिए चेतावनी है, समझाने का अच्छा प्रयास है।और विषय भी वो जिस सचमुच गौर करना जरूरी है।आप तीनों को बधाई।तीनों ही कविता मुझे बहुत अच्छी लगी।
ReplyDeleteबहुत उम्दा रचनाएँ...आप तीनों रचनाकारों को बधाई ।
ReplyDeleteबहुत सुन्दर और भावपूर्ण रचनाएँ।
ReplyDeleteआपको हार्दिक बधाई।
सादर
ReplyDeleteतीनों रचनाएँ ही बहुत बढ़िया..रचनाकारों को हार्दिक बधाई!
तीनों रचनाएँ बहुत ही सुंदर। सभी रचनाकारों को बधाई ।
ReplyDeleteसभी रचनाएँ बहुत ही सुंदर। तीनों रचनाकारों को हार्दिक बधाई ।
ReplyDeleteबहुत सुंदर भावपूर्ण रचनाएं, हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं सभी रचनाकारों को।-परमजीत कौर'रीत'
ReplyDeleteविभिन्न भाव लिए, अत्यंत सुंदर रचनाएँ। आप सभी को हार्दिक बधाई!
ReplyDeleteमेरी कविता को स्थान देने के लिए सादर धन्यवाद सर।
ReplyDeleteसाथ ही अनिता जी एवं रमेश जी की बहुत ही अच्छी रचना के प्रकाशन हेतु हार्दिक बधाई
तीनों रचनाओं के भाव अलग-अलग लेकिन सभी मन को छू गई. मन, प्रकृति और समाज से संबद्ध तीनों रचनाएँ बहुत सुन्दर. सत्या जी, अनिता जी और रमेश जी को हार्दिक बधाई.
ReplyDeleteसभी रचनाएँ बहुत ही भावपूर्ण
ReplyDeleteसत्या जी, अनिता जी एवं रमेश जी को सुंदर सृजन के लिए बधाइयाँ