1-डॉ. सुषमा गुप्ता
टूटे हुए पत्ते ने
शाख से पूछा-
‘क्या करू
जतन
जो तू फिर से
अपना ले मुझे
बहुत याद आता है
बहारों में तुझ पे झूलना।’
रूखा-सा जवाब आया-
‘हवा के साथ
कभी शाख से टूटे पत्ते भी
जुड़ा करते हैं
तुझे तो इस मिट्टी में ही
अब है मिलना।’
पत्ता धुन का पक्का
चुपचाप घुला मिट्टी में
जड़ों से तने
तने से शाख में पहुँचा
कि उसे फिर पत्ता बन
इसी शाख से था लिपटना।
कमाल का हौसला था
अदना -से पत्ते
का
और कमाल का ही सब्र
उसके हौसले का
लो इंसानों तुम्हें
अब भी रह गया ये सीखना !
-0-
2-हौसलों की आग
मैं उजाला हूँ
अँधेरे खा नहीं सकते मुझे
बहुत सदियों से मैं ही अँधेरे
ग्रास करता हूँ।
मुश्किलें तो आती हैं
मुश्किलें तो आएँगी
में कहाँ
प्रकृति के नियम से
इन्कार करता हूँ।
पर एक नियम
विनाश के बाद
सृजन का भी है
अपनी मृत होती रूह में
यूँ जीवन संचार करता हूँ
।
अजर-अमर अजेय
कभी अँधेरे हो नहीं सकते
हथेली पर लिये
दीया हिम्मत
इन्हें आह्वान करता हूँ
।
छिन्न-भिन्न कर दूँगा
कण-कण को अँधेरे मैं तेरे
तू देख बस
खुद में मैं कैसी
हौसलों की आग रखता हूँ ।
-0-
2- पूनम सैनी
1-नया सफ़र
सहर नई,पंछी वही,
परवाज़ नई
सागर- से विशाल
हौसले लिये
दीप -सी चमक आँखो
में उतारे
झील- से गहरे भाव
कोमल छुईमुई -से मन में
पिरोए
आगाज़ कर रहे है
नए सफ़र का
-0-
2-दीप नहीं आशा मेरी
दीप नहीं आशा मेरी
कहो कभी बिन बाती के
भी
क्या जलते देखा दीप कोई
जब तक बाती तेल रहेंगे
रोशन दीप तभी तो होगा
पर आशा की ज्योति
मेरी
बिन ईंधन ही जलती जाए
घोर तूफानों के आगे मैंने
नतमस्तक कब होना सीखा
पर वो आँधी के झोंके
सहके
आखिर कब तक जल पाएगा
दीपक तेरी लौ छोटी है
सीमाओं में बँधा हुआ तू
क्या क्या रोशन कर
पाएगा
आशा हिम्मत की साथी
घोर
तिमिर में एक किरण
आशा की ज्योति जब
जगती
सूरज भी फीका पड़ जाए
लाख तूफानों से घिरी
हो
मुमकिन नहीं ये बुझ
जाए,
दीप नहीं आशा मेरी
-0-
सच में उम्मीद का टुकड़ा ही हैं ये कविताएँ ... बहुत ही सार्थक सृजन
ReplyDeleteसार्थक-सकारात्मक सुंदर अभिव्यक्ति।रचनाकार द्वय को हार्दिक बधाई।
ReplyDeleteसभी कविताएँ सुंदर!
ReplyDeleteबहुत सुन्दर कविताएँ,हार्दिक बधाई।
ReplyDeleteदोनो रचनाकारों की कविताएँ इस समय में उम्मीद की किरण बिखेर रही हैं अपने आसपास ही प्रकृति से सीख लेकर इस मुश्किल समय को पीछे ढकेलना है । आप दोनो को हार्दिक बधाई ।
ReplyDeleteआज के इस नकारात्मकता से भरे वातावरण में आशा का संचार करती ये कविताएं सराहनीय हैं।
ReplyDeleteशुक्रिया आप सभी का।🙏
ReplyDeleteसुषमा जी की दोनों ही कविताओं में हौसला और आत्मविश्वास भरा है।उम्मीद का एक टुकड़ा कविता में पत्ते में भरी प्रेम भावना कविता को बहुत ही सुन्दर रूप दे रहा है।सचमुच आपकी कविताएंँ दिल छूने वाली है।💐
ReplyDeleteबहुत सुन्दर रचनाएँ...आप दोनों को हार्दिक बधाई।
ReplyDeleteआस बँधाती कविताएँ- बधाई।
ReplyDeleteसुषमा गुप्ता की कविताएँ 'हौसला' और 'हौसलों की आग' बहुत सुन्दर भावाभिव्यक्ति ,पूनम सैनी जी की कविताएँ 'नया सफ़र' और 'दीप नहीं आशा मेरी' सुन्दर भावमय सृजन । दोनों रचनाकारों को बधाई ।
ReplyDeleteपूनम जी को इतनी सुंदर कविताओं के लिए बधाई।
ReplyDeleteमेरी कविताओं को स्थान देने के लिए सहज साहित्य का बहुत आभार।
सभी सुधिजनों का भी बहुत आभार जिन्होंने पढ़ा सराहा।
आशा और हौसला, दोनो अगर हमारे पास हों तो हम किसी भी मुसीबत से बाहर निकल सकते हैं | इन ओजपूर्ण रचनाओं के लिए आप दोनों को बहुत बधाई
ReplyDelete