पथ के साथी

Friday, May 1, 2020

981-बहुत याद आती है

(विदेश में रह रहे एक मज़दूर की मनोव्यथा का वर्णन)
 सुदर्शन रत्नाकर


जब भी मै , तपती दोपहरी में
चारकोल- सने पाँवों से
चलता हूँ या
ऊँचाइयों पर टँगी
टूटी कड़ियों को जोड़ता हूँ,
जहाँ नीचे झाँकने पर भी
रूह काँपती है।
गहरे कुओं में उतरता हूँ
ज़िंदगी का भार ढोने के लिए
ज़िंदगी से लड़ता हूँ।
तब मुझे मेरा बेटा याद आता है,
जो अपनी भोली बातों से मुझे चेताता है
अपना ध्यान रखना पापा,
आपकी कमी महसूसता हूँ मैं
बच्चे जब चलते हैं अपने पापा के साथ
पकड़कर उनका हाथ
मैं उन्हें चुपके से देखता हूँ,
वे उनके मज़बूत कंधों पर झूलते हैं
तब मुझे आपकी बहुत याद आती है।
तुम तो दूर हो पापा
बतियाता हूँ माँ के संग
कभी करता नहीं उन्हें तंग
पर पापा तुम जल्दी आना
मुझे बहुत याद आती है।

परिवार से दूर रहकर
क़ीमत जानता हूँ
परिवार का क्या महत्त्व है
मानता हूँ
जिसका बोझ अकेली पत्नी उठाती है
मेरे बिन हर कष्ट झेलती है
दंश तन्हाई का सहती है।
मेरे बूढ़े माँ-बाप को भी सम्भालती है
फिर भी खुश रहती है
माथे पर शिकन नहीं लाती है।
पर उसके मन में एक डर
समाया रहता है,
परिवार के लिए विदेश में रहते हो
अकेले ही कष्ट सहते हो
पत्र लिखती है, तो देती है हर बार ज्ञान
देखोजी, तुम रखना अपना ध्यान
तुम हो तो है दुनिया
तुम बिन सब टूट जाएँगे
ज़िंदगी के सब रंग,बदरंग हो जाएँगे।

चोट लगती है तो बूढ़ी माँ याद आती है
बचपन में ज़रा-सा गिर भी जाता था तो
माँ भागकर आँचल में छुपा लेती थी
माथे को चूमकर मुझे बहलाती थी

सच में पाकर माँ का स्पर्श
भूल जाता था पीड़ा का दंश।
अब गिरता हूँ तो स्वयं ही उठता हूँ

पत्नी का प्यार नहीं
माँ का दुलार नहीं।।

बापू जब ख़त भेजते हैं
आँसुओं से शब्द भीगते हैं
कंधे मेरे हो गए हैं शिथिल
बोझ उठा सकते नहीं
तेरे कंधों का सहारा है
चोटिल करना नहीं
इनके बिना गुज़ारा नहीं
मेरी दुआएँ तेरे साथ हैं
अब यही मेरे पास हैं।

सब की बहुत याद आती है
पिता के कंधे नहीं
बच्चों की मनुहार नहीं
अपनी धरती नहीं
अपना आसमान नहीं
जीना इतना आसान नहीं
पर मुझे जीना है उनके लिए
जिनके साथ बँधा है मेरा जीवन
दूर रहकर आशाओं के दीप जलाने हैं
उनकी मुस्कानें बनी रहें
अपने जीवन की साँसें बचानी है.
-0-

14 comments:

  1. वाह, बहुत जानदार कविता। बधाई।

    ReplyDelete
  2. वाह!भावपूर्ण कविता ।बधाई सुदर्शन जी।

    ReplyDelete
  3. श्रमिक दिवस पर एक श्रमिक के मनोभावों एवम वेदना को चित्रित करती प्रभावी कविता। सुदर्शन रत्नाकर जी को बधाई।

    ReplyDelete
  4. मजदूर दिवस को सार्थक करती सुन्दर प्रस्तुति।

    ReplyDelete
  5. जीना इतना आसान नहीं.... । मर्मस्पर्शी कविता , बधाई ।

    ReplyDelete
  6. मजदूर दिवस पर उनके जीवन को चित्रित करती बहुत मार्मिक कविता ।
    सुंदर सृजन के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ सुदर्शन जी ।

    ReplyDelete
  7. मजदूर दिवस पर सुन्दर भाव दर्शाती कविता है सुदर्शन जी हार्दिक बधाई |

    ReplyDelete
  8. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  9. बहुत बढ़िया रचना...हार्दिक बधाई आपको।

    ReplyDelete
  10. सुदर्शन जी बहुत ही सुंदर चित्रण, परिवार जे एक एक जन की व्यथा आपने बखूबी प्रस्तुत की है, बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाऐं!!

    ReplyDelete
  11. पूर्वा जी,कृष्णा वर्मा जी,प्रीति जी, सविता जी, ओंकार जी , रमेश सोनी जी, डॉ. मयंक जी, अनिता मंडाजी,डॉ. सुरंगमा जी, डॉ. शिवजी श्रीवास्तव जी आप सबने कविता पढ़ कर एवं प्रतिक्रिया देकर मेरा हौसला बढ़ाया है । आपका हार्दिक आभार ।

    ReplyDelete
  12. प्रवासी श्रमिकों के जीवन और उनके अंतर्मन को बहुत भावपूर्ण तरीके से अभिव्यक्त किया है. बहुत बधाई रत्नाकर जी.

    ReplyDelete
  13. बेहद मर्मस्पर्शी कविता ,हार्दिक बधाई आद. दीदी !

    ReplyDelete
  14. बहुत भावपूर्ण कविता है, मेरी बधाई

    ReplyDelete