ज्योत्स्ना प्रदीप
01. शृंगार
रमेश गौतम |
नागफनी ने
अपने बदन को
कैसा सजाया
न दिल टूटा
न कोई
पास आया !
02. ज़िक्र
गोरी बदलियों को
फ़िक्र है
आज
काले बादलों में
उनका ज़िक्र है!!
03. अश्क़
हाँ मुझे रश्क़
होता है
जब तेरी आँखों में
किसी के
नाम का एक
अनबहा
अश्क़ होता है!
04.सौगात
कल रात
निशिगंधा के फूल
दे गए थे मुझे
अँधेरों में भी
खिलने की सौगात !
05.मेहरबान
ये मेरे
सब्र की इन्तेहाँ है
वो जो
आजकल
मुझ पर
इतना मेहरबान है!!
O6.चाँदनी
आज चाँदनी
नहीं थी होश में
उतर रही थी
दरिया के
आगोश मे !
07. क़सक
माँ बाप की
गोद में
लैपटॉप पाकर
सो गई थी छुटकी
आँसुओं में नहाकर !
-0-
बहुत बेहतरीन क्षणिकाएँ हैं, सब एक से बढ़ कर एक...। मेरी हार्दिक बधाई...।
ReplyDeleteसभी क्षणिकाएँ हृदयस्पर्शी..... एक से बढ़कर एक ..... भावभीनी.... बहुत सुन्दर..
ReplyDeleteज्योत्स्ना जी सुंदर सृजन के लिए बधाइयाँ |
नागफनी ने
ReplyDeleteअपने बदन को
कैसा सजाया
न दिल टूटा
न कोई
पास आया !
bahut khoob
rachana
बहुत उम्दा क्षणिकाएँ...ज्योत्स्ना जी हार्दिक बधाई।
ReplyDeleteबहुत सुंदर, भावपूर्ण क्षणिकाएँ ज्योत्स्नाजी .। हार्दिक बधाई
ReplyDeleteमेरी क्षणिकाओं को यहाँ स्थान देने के लिए तहे दिल से आभारी हूँ भैया जी की...साथ ही आप सभी की भी जो अपना अमूल्य समय निकालकर टिप्पणी करते हैं!प्रभु की कृपा से ये स्नेह इसी तरह बना रहे !!
ReplyDeleteज्योत्स्ना जी बहुत सुन्दर सृजन है मुझे जो क्षणिका सबसे अधिक पसंद आयी वह है ...माँ बाप की गोद में ...| हार्दिक बधाई स्वीकारें |
ReplyDelete