कृष्णा वर्मा
1
1
सहयोग से महँगी
और
सलाह से सस्ती
कोई चीज़ नहीं है
इस दुनिया में।
2
ईश्वर के बाद
केवल माँ ही ऐसी मर्मज्ञ है
जो कर सकती है संतान के
मौन का अनुवाद।
3
पता नहीं किस सामग्री से
बना होता है दिल का सफ़ा
कहे गए शब्दों को
बिना क़लम
लिख लेता है गहरी स्याही से।
4
संवाद ही तो हैं
जो दे जाते हैं मन को
यादों की पूँजी
वरना फ़कीर न होता
हर शख़्स का मन।
5
मन के तरकश में
न रख ईर्ष्या के तीर
चल गए तो मिट जाएगा
अपने ही हाथों
तेरा अपना वजूद।
6
चलाने ही हैं तो चला
प्रेम के अस्त्र
फिर देख कैसे जी उठेंगे
मृत संबंध।
7
रात भर जल कर बाती
काटती रही सघन अन्धकार को
और कितनी सहजता से कहे जग
दीप ने किया उजियारा।
8
बंध रही हूँ तुमसे
ज्यों दूर स्थित सितारों की
टिमटिमाहट के सम्मोहन में
बंधता मन।
9
जीती रही तुम्हें
ज्यों हथेलियों में समाए
शाश्वत स्पर्श को
जीता है मन।
10
डूबी मैं तुझमें
ज्यों डूबे मन
हवा की सरसराहट में रचे
मद्धम संगीत में।
बहती जो कभी
तुम्हारे हृदय में प्रेम नदी
तो करते महसूस
मेरी उर सरिता का स्वर स्पंदन।
11
खाए हैं ज़ख़्म दिल पर
कोई मलहम न उपचार
रूह के नासूरों का
मिला न कोई हक़ीम।
-0-
पता नहीं किस सामग्री से
ReplyDeleteबना होता है दिल का सफ़ा
कहे गए शब्दों को
बिना क़लम
लिख लेता है गहरी स्याही से।
बहुत सुंदर छोटी छोटी सुक्तियाँ समाई कविताएँ। बधाई।
अनीता जी सत्य है पता नहीं किस सामग्री से बना होता है दिल का सफा ... खूबसूरत भाव हैं हार्दिक बधाई |
Deleteसहयोग से महँगी
ReplyDeleteऔर
सलाह से सस्ती
कोई चीज़ नहीं है
इस दुनिया में। ,..... बिलकुल सही कहा
2
ईश्वर के बाद
केवल माँ ही ऐसी मर्मज्ञ है
जो कर सकती है संतान के
मौन का अनुवाद।.... सही है, हाँ ये अलग बात हे कि बड़े हो कर संतान ये भूल जाती है
वाह ! अद्भुत क्षणिकाएँ
सुंदर रचनाएँ कृष्णा जी ...
ReplyDeleteहार्दिक बधाई
बेहद सुंदर क्षणिकाएँ।
ReplyDeleteबहुत ख़ूबसूरत क्षणिकाएँ. ..
ReplyDeleteपता नहीं किस सामग्री से
बना होता है दिल का सफ़ा
कहे गए शब्दों को
बिना क़लम
लिख लेता है गहरी स्याही सेl
वाह !
बहुत -बहुत बधाई आपको आद. कृष्णा जी !!
बहुत बढ़िया
ReplyDeleteअनुपम स्वर स्पंदन !
ReplyDeleteबहुत बधाई !
बढ़िया भावों में बंधी क्षणिकाएं कृष्णा जी| हार्दिक बधाई |
ReplyDelete