पथ के साथी

Thursday, July 26, 2018

832


1-डॉ.ज्योत्स्ना शर्मा
1
अभिमंत्रित
मुग्ध-मुग्ध मन
मगन हो गई,
लो आज धरती
गगन हो गई ।
2
दूर क्षितिज में
करता वंदन
नभ नित
साँझ-सकारे
प्रतिपूजन में
धर कर दीप धरा भी
मिलती बाँह पसारे !
3
मौन भावों के
जब उन्होंने
अनुवाद कर दिए,
किसी ने भरा प्रेम
किसी ने उनमें
आँसू भर दिए।
4
तरंगायित है
आज वो
ऐसी तरंगों से
भर देगा जग को
प्यार भरे रंगों से 
-०-

17 comments:

  1. अति सुंदर सृजन, हार्दिक बधाई, डॉ ज्योत्स्ना जी।

    ReplyDelete
  2. बहुत सुंदर | ज्योत्स्ना जी हार्दिक बधाई |

    ReplyDelete
  3. सुन्दर रचनाएँ ...बधाई स्वीकारें |
    पूर्वा शर्मा

    ReplyDelete
  4. प्रेरक प्रतिक्रिया सहित उपस्थिति के लिए आदरणीया कृष्णा दीदी , कविता जी एवं पूर्वा जी का हृदय से आभार !

    यहाँ स्थान देने के लिए आदरणीय काम्बोज भैया जी का भी हार्दिक धन्यवाद !

    सादर
    ज्योत्स्ना शर्मा

    ReplyDelete
  5. बहुत सुंदर क्षणिकाएँ ज्योत्सना जी। हार्दिक बधाई।

    ReplyDelete
  6. सुंदर, भावपूर्ण सृजन ज्योत्स्ना जी | बधाई |

    ReplyDelete
  7. सुंदर, मनोरम भाव भरी । वाह।

    ReplyDelete
  8. बहुत सुन्दर रचनाएँ, बधाई ज्योत्स्ना जी.

    ReplyDelete
  9. प्रेरक प्रतिक्रिया के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद |
    सदैव स्नेहाशीष की कामना के साथ

    ज्योत्स्ना शर्मा

    ReplyDelete
  10. बहुत ही सुंदर भावाव्यक्ति
    हार्दिक बधाई

    ReplyDelete
  11. Bahut sundar rachnayen bahut bahut badhai jyotsana ji.

    ReplyDelete
  12. बहुत सुंदर रचनाएँ| ज्योत्स्ना जी हार्दिक बधाई |

    ReplyDelete
  13. स्नेहसिक्त प्रतिक्रिया के लिए आपका आभार !

    ReplyDelete
  14. मौन भावों के
    जब उन्होंने
    अनुवाद कर दिए,
    किसी ने भरा प्रेम
    किसी ने उनमें
    आँसू भर दिए।

    हृदयस्पर्शी सृजन ,हार्दिक बधाई👌👌👌👌👌

    ReplyDelete
  15. बहुत प्यारी क्षणिकाएँ , बधाई

    ReplyDelete