पथ के साथी

Monday, March 19, 2018

808-शुभ जन्मदिवस !!


 सुनीता काम्बोज 
जन्म-दिवस ये आपका , जैसे हो त्योहार 
माँगू खुशियाँ आपकीरब से बारम्बार ।।
दिल है गंगा नीर -सापावन मन के भाव 
बन जाते  पतवार होखेते सबकी नाव ।।
उड़ने को अम्बर दियाभरी परों में जान ।
ऐसा लगता हो गया, हर रस्ता आसान ।।
आप सभी की राह सेचुनते आए शूल ।         
गुरुवर अर्पित आपकोये भावों के फूल ।।
आप सभी की राह सेचुनते आए शूल ।
सदा बुराई से लड़ेझुकना नहीं कबूल .........

हिमांशु जी के प्रति -
ज्योत्स्ना प्रदीप

पूर्ण चंद्र  सा जिसका हृदय
पवित्र नयनों  में स्नेह -संचय
हिम के जैसा शीतल -शीतल
विरल प्रीत का ले गंगाजल
सुकर्मों का रामेश्वरम-सेतु
नमित हो मन ऐसे गुरु हेतु ..................

आदरणीय  भैया जी को जन्म-दिवस के अवसर पर सब प्रकार से सुखी , स्वस्थ , यशस्वी , दीर्घायु जीवन की हार्दिक शुभकामनाएँ !!

  -सुनीता काम्बोज , ज्योत्स्ना प्रदीप एवं सभी बहनें




                             




11 comments:

  1. आदरणीय भाई जी को जन्मदिवस पर सुखी , स्वस्थ, खुशियों भरे जीवन की बहुत शुभकामनाएं !!

    ReplyDelete
  2. आदरणीय भैया जी को जन्मदिवस की अनन्त शुभकामनाएँ । माँ सरस्वती सदा आपके साथ रहे ।
    सुनीता जी बहुत बेहतरीन सृजन
    हार्दिक बधाई

    ReplyDelete
  3. आदरणीय श्री काम्बोज जी को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएँ।

    ReplyDelete
  4. सुंदर ढंग बधाई देने हेतु सुनीता जी को साधुवाद।

    ReplyDelete
  5. 🙏🙏आदरणीय भैया जी, आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई !आप स्वस्थ रहें,अपने कार्यक्षेत्र में सफल होते रहें और आपके आशीर्वाद की छाया हमारे ऊपर हमेशा बनी रहे!🙏🙏

    ReplyDelete
  6. जन्मदिन की हार्दिक बधाई आदरणीय भैया जी ..डॉ ज्योत्स्ना जी ने मेरे भावों को यहाँ स्थान दिया इसके लिए हृदय से आभार व्यक्त करती हूँ ।🌷🌷🌷🌷🌷🙏🙏🙏🙏

    ReplyDelete
  7. आप सब प्रिय सखियों का सादर आभार..ढेर सारा प्यार 🌸🌸🌸🌸🌸🙏🙏🙏

    ReplyDelete
  8. आदरणीय भाई काम्बोज जी को जन्मदिन की असीम शुभकामनाएँ।

    सुनीता जी अति सुंदर सृजन के लिए बहुत बधाई।

    ReplyDelete
  9. आदरणीय काम्बोज जी जन्म दिन की ढ़ेर सारी हार्दिक शुभकानाऐँ ।

    ReplyDelete

  10. RAMESHWAR KAMBOJ HIMANSHU21 March, 2018 00:52
    बहुत संकोच हो रहा है, अपने बारे में पढ़कर । आप सबने मुझे बहुत ऊँचे आसन पर बैठा दिया है,जिस पर बैठने का मेरा क़द नहीं है। आपकी इस उदारता के लिए नि:शब्द हूँ !आप सबकी शुभकामनाएँ बहुत ज़्यादा हैं, सँभालने की कोशिश करूँगा,कहीं चूक हो तो आप सँभालना

    ReplyDelete
  11. मन के भावों की कितनी खूबसूरत अभिव्यक्ति है...बहुत बधाई...|
    आदरणीय काम्बोज अंकल को एक बार फिर जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएँ...|

    ReplyDelete