सुनीता काम्बोज
जन्म-दिवस ये आपका , जैसे हो त्योहार ।
माँगू खुशियाँ आपकी, रब से बारम्बार ।।
दिल है गंगा नीर -सा, पावन मन के भाव ।
बन जाते पतवार हो, खेते सबकी नाव ।।
उड़ने को अम्बर दिया, भरी परों में जान ।
ऐसा लगता हो गया, हर रस्ता आसान ।।
आप सभी की राह से, चुनते आए शूल ।
गुरुवर अर्पित आपको, ये भावों के फूल ।।
आप सभी की राह से, चुनते आए शूल ।
सदा बुराई से लड़े, झुकना नहीं कबूल .........
हिमांशु जी के प्रति -
ज्योत्स्ना प्रदीप
ज्योत्स्ना प्रदीप
पूर्ण चंद्र सा
जिसका हृदय
पवित्र नयनों में स्नेह -संचय
हिम के जैसा शीतल -शीतल
विरल प्रीत का ले गंगाजल
सुकर्मों का रामेश्वरम-सेतु
नमित हो मन ऐसे गुरु हेतु ..................
पवित्र नयनों में स्नेह -संचय
हिम के जैसा शीतल -शीतल
विरल प्रीत का ले गंगाजल
सुकर्मों का रामेश्वरम-सेतु
नमित हो मन ऐसे गुरु हेतु ..................
आदरणीय भैया जी को जन्म-दिवस के अवसर पर सब प्रकार से सुखी , स्वस्थ , यशस्वी , दीर्घायु जीवन की हार्दिक शुभकामनाएँ !!
-सुनीता काम्बोज , ज्योत्स्ना प्रदीप एवं सभी बहनें
आदरणीय भाई जी को जन्मदिवस पर सुखी , स्वस्थ, खुशियों भरे जीवन की बहुत शुभकामनाएं !!
ReplyDeleteआदरणीय भैया जी को जन्मदिवस की अनन्त शुभकामनाएँ । माँ सरस्वती सदा आपके साथ रहे ।
ReplyDeleteसुनीता जी बहुत बेहतरीन सृजन
हार्दिक बधाई
आदरणीय श्री काम्बोज जी को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएँ।
ReplyDeleteसुंदर ढंग बधाई देने हेतु सुनीता जी को साधुवाद।
ReplyDelete🙏🙏आदरणीय भैया जी, आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई !आप स्वस्थ रहें,अपने कार्यक्षेत्र में सफल होते रहें और आपके आशीर्वाद की छाया हमारे ऊपर हमेशा बनी रहे!🙏🙏
ReplyDeleteजन्मदिन की हार्दिक बधाई आदरणीय भैया जी ..डॉ ज्योत्स्ना जी ने मेरे भावों को यहाँ स्थान दिया इसके लिए हृदय से आभार व्यक्त करती हूँ ।🌷🌷🌷🌷🌷🙏🙏🙏🙏
ReplyDeleteआप सब प्रिय सखियों का सादर आभार..ढेर सारा प्यार 🌸🌸🌸🌸🌸🙏🙏🙏
ReplyDeleteआदरणीय भाई काम्बोज जी को जन्मदिन की असीम शुभकामनाएँ।
ReplyDeleteसुनीता जी अति सुंदर सृजन के लिए बहुत बधाई।
आदरणीय काम्बोज जी जन्म दिन की ढ़ेर सारी हार्दिक शुभकानाऐँ ।
ReplyDelete
ReplyDeleteRAMESHWAR KAMBOJ HIMANSHU21 March, 2018 00:52
बहुत संकोच हो रहा है, अपने बारे में पढ़कर । आप सबने मुझे बहुत ऊँचे आसन पर बैठा दिया है,जिस पर बैठने का मेरा क़द नहीं है। आपकी इस उदारता के लिए नि:शब्द हूँ !आप सबकी शुभकामनाएँ बहुत ज़्यादा हैं, सँभालने की कोशिश करूँगा,कहीं चूक हो तो आप सँभालना
मन के भावों की कितनी खूबसूरत अभिव्यक्ति है...बहुत बधाई...|
ReplyDeleteआदरणीय काम्बोज अंकल को एक बार फिर जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएँ...|