पथ के साथी

Tuesday, December 5, 2017

782

स्वप्न सभा में प्रिय तुम आना
डॉ कविता भट्ट

रात्रि-प्रहर की इस स्वप्न सभा में प्रिय तुम आना
सतरंगी विश्राम- भवन से कभी नहीं जाना

आज तक कभी मैंने मन का  द्वार नहीं उढ़काया
अहं-सांकल  न चढ़ाई न ताला कभी लगाया

खुले झरोखे बिछे प्रेम दरीचे सजे  दर्पण
देखो सीढ़ी चढ़कर, खाली राजा का आसन

नवकुसुमित अधर लिये हूँ शोभा तुम्ही बढ़ाना
पदचाप रहित  मंद-मंद पग-पग बढ़ते जाना

युग बीते प्रेम घट रीते,  इन्हें भरते जाना
कभी  रनिवास जीते, षोडश शृंगार सजाना

सप्त सुरों की ध्वनियों में गलबहियाँ पहनाना
रोम-रोम झंकृत हो ऐसा तुम  साज बजाना

         रात्रि-प्रहर की  इस स्वप्न सभा में प्रिय तुम आना
 सतरंगी विश्राम- भवन से कभी नहीं जाना

17 comments:

  1. बहुत ही सुंदर , प्यारी सी भावपूर्ण कविता ।
    हार्दिक बधाई कविता जी

    ReplyDelete
  2. बहुत ही सुंदर , प्यारी सी भावपूर्ण कविता ।
    हार्दिक बधाई कविता जी

    ReplyDelete
  3. कविता जी अत्यंत प्रेम आसक्त कविता रची है |युग बीते प्रेम घट रीते ,इन्हें भरते जाना | ख़ूबसूरती से मन भाव शब्दों में पिरोये हैं |बधाई स्वीकारें |

    ReplyDelete
  4. प्रेम पगी बेहद ख़ूबसूरत रचना !
    हार्दिक बधाई कविता जी 👌👍

    ReplyDelete
  5. हार्दिक आभार सत्या जी, सविता जी एवं ज्योत्स्ना दीदी।

    ReplyDelete
  6. प्रेमसिक्त - भावप्रवण अभिव्यक्ति के लिये बधाई लो प्रिय कविता ।

    ReplyDelete
  7. सुंदर सृजन के लिए हार्दिक बधाई प्रिय सखी ।

    ReplyDelete
  8. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द" में सोमवार ११ दिसंबर २०१७ को लिंक की गई है.................. http://halchalwith5links.blogspot.com आप सादर आमंत्रित हैं ,धन्यवाद! "एकलव्य"

    ReplyDelete
  9. वाह!!!!सुंदर रचना।

    ReplyDelete
  10. बहुत प्यार भरा प्रेम का निमंत्रण

    ReplyDelete
  11. बहुत ही सुंदर प्यारी सी कविता प्यार भरा निमंत्रण

    ReplyDelete
  12. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  13. दिव्य साथी को स्वप्न में प्रेम का आह्वान करती , श्रृंगार रस से भरी अनुपम रचना | ये पंक्तियाँ तो मानो जानलेवा है ---
    युग बीते प्रेम घट रीते, इन्हें भरते जाना
    कभी रनिवास जीते, षोडश शृंगार सजाना
    सप्त सुरों की ध्वनियों में गलबहियाँ पहनाना
    रोम-रोम झंकृत हो ऐसा तुम साज बजाना-------
    अति सुंदर और मनमोहक शब्दावली से सजी इस प्यारी सी रचना के लिए आपको हार्दिक बधाई आदरणीय कविता जी | सस्नेह

    ReplyDelete

    ReplyDelete
  14. प्रेम के कोमल भाव जो मन को छू जाएँ, ऐसी प्यारी रचना के लिए मेरी बहुत शुभकामनाएँ...|

    ReplyDelete
  15. बेहद खूबसूरत...मन को छूनें वाली रचना ..आपको हार्दिक बधाई !

    ReplyDelete
  16. बेहद खूबसूरत रचना कविता जी ...मन को लुभानें वाली !हार्दिक बधाई आपको इस रचना के लिए !

    ReplyDelete